राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिर अवैध बजरी परिवहन करने वालों पर कसा शिकंजा, छह डम्पर पकड़े - illegal gravel mining

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने गुरुवार को अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 डंपर जब्त कर 6 चालकों को डिटेन किया. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Illegal gravel transport
अवैध बजरी खनन मामले में 6 डंपर जब्त

By

Published : Mar 11, 2021, 6:55 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में पुलिस अवैध बजरी परिवहन पर लगातार शिकंजा कस रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जिला विशेष टीम, भदेसर और सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए 6 डंपर जब्त कर 6 चालकों को डिटेन किया.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अवैध बजरी परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है. इसी अभियान के दौरान गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल ललित कुमार मय टीम और सदर थाना से हेड कांस्टेबल पुष्पराज सिंह ने सदर थाना चित्तौड़गढ़ अंतर्गत नरपत की खेड़ी सांवरिया होटल के पास हाईवे रोड पर अवैध रूप से बजरी से भरे हुए और परिवहन करते हुए एक डंपर को रोका. डम्पर की जांच की तो सामने आया की उक्त वाहन में अवैध रुप से बजरी परिवहन की जा रही थी, जिसकी इनके पास कोई रॉयल्टी नहीं थी.

अवैध बजरी खनन मामले में 6 डंपर जब्त

उक्त डम्पर को डिटेन कर सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर खड़ा करवाया. पुलिस ने मौके से डम्पर चालक सरोज पिता रोडू गुर्जर निवासी दोलजी का खेड़ा थाना मांडलगढ़ भीलवाड़ा को भी डिटेन किया. इसी प्रकार सदर थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह और जिला स्पेशल टीम ने सहनवा रोड के पास हाईवे पर बजरी भरे एक डम्पर को रुकवाया. टीम ने मौके से डंपर और चालक दिनेश पिता सुखदेव गुर्जर निवासी फागणओं का खेड़ा थाना मंगरोप जिला भीलवाड़ा को डिटेन किया और डंपर को सदर थाने पर खड़ा करवाया.

इसी प्रकार पुलिस थाना भदेसर के अंतर्गत हाज्या खेड़ी, कृष्णा होटल के पास हाईवे पर पुलिस थाना भदेसर के हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह और जिला विशेष टीम ने बजरी भरे 4 डंपर मय चालक के रोके. उक्त वाहनों की ओर से भी अवैध रूप से बजरी का परिवहन किया जा रहा था, जिसकी इनके पास भी कोई रॉयल्टी रसीद नहीं थी. ऊक्त चारों बजरी से भरे डम्परों को मय उनके चालकों को डिटेन कर के भदेसर थाने पर खड़े करवाए गए.

टीम ने मौके से डंपर चालक दिनेश पिता लेहरु लाल योगी निवासी दादिया थाना गंगरार, हीरालाल पिता भेरुलाल गुर्जर निवासी गोवलिया थाना गंगरार, नंदलाल पिता नारायण अहीर निवासी गुर्जरों का खेड़ा थाना गंगरार और भैरूलाल पिता गोपीलाल गुर्जर निवासी दादिया थाना गंगरार को डिटेन किया.

पढ़ें-नारकोटिक्स आयुक्त पहुंचे अफीम के खेत, जानी किसानों को समस्या

पुलिस की पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि ऊक्त बजरी भीलवाड़ा जिले से बनास नदी से चोरी छिपे अपने वाहनों में भर कर प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा, मंगलवाड की तरफ ले जा रहे थे. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वाहनों को तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे. वहीं पुलिस कार्रवाई की भनक लगने के बाद कुछ वाहनों के चालक बजरी को जमीन पर खाली करके भाग गए.

अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ माइनिंग विभाग को सूचना दी गई. इस पर माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमना शंकर गुर्जर, राकेश मेघवाल, पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ तथा भदेसर थाने की ओर से माइनिंग एक्ट में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ जिला स्पेशल टीम की और से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे पूर्व भी विगत 7 दिनों में जिला स्पेशल टीम ने 14 वाहन पकड़े और 14 चालकों सहित एक खलासी को डिटेन कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details