चित्तौड़गढ़.जिले की तीन नगर पालिकाओं के लिए गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया. हालांकि सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदाता अपने घरों से मतदान केंद्रों पर पहुंचे. सुबह 10 बजे तक औसतन तीनों ही नगर पालिकाओं में लगभग 20% तक मतदान हो चुका था. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें नजर आई.
जिले में बेगू, कपासन और बड़ी सादड़ी नगर पालिकाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं. सर्द हवाओं के चलते सुबह अधिकांश मतदान केंद्रों पर खामोशी देखने को मिली. इक्का-दुक्का मतदाताओं को छोड़कर मतदाता नहीं पहुंचे थे.
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सुबह 10 बजे तक बड़ी सादड़ी में लगभग 19% और बेगू और कपासन में करीब 20- 20% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. इसके बाद मतदान और रफ्तार पकड़ गया और दोपहर 1 बजे तक बड़ी सादड़ी में 54, बेगू में 56 और कपासन में भी मतदान प्रतिशत का आंकड़ा 56% तक पहुंच चुका है.