राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: सांवलियाजी मंदिर ने मुख्यमंत्री कोष के लिए दिए 51 लाख रुपए

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए एक तरफ जहां राजस्थान सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ लगातार मदद के हाथ बढ़ रहे हैं. इसी के तहत सांवलियाजी मंदिर की तरफ से मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 51 लाख रुपए दिया गया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ समाचार, chittaurgarh news
सांवलियाजी मंदिर ने मुख्यमंत्री कोष के लिए दिए 51 लाख रुपए

By

Published : May 10, 2021, 8:05 PM IST

चित्तौड़गढ़.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को फ्री वैक्सीन देने की घोषणा के बाद श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल मंडफिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 लाख रुपए दिए हैं.

मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव ने इसका चेक दिया है. मंदिर मंडल की ओर से निरंतर कोरोना रोगियों की सेवा के लिए कार्य किया जा रहा है. बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, फेस मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए गए हैं. कोविड अस्पताल सीताफल में प्रतिदिन पौष्टिक आहार भिजवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Lockdown Reality check: भरतपुर बॉर्डर पर नहीं कोई रोक-टोक, चेक पोस्ट पर सिर्फ औपचारिकता

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडफिया को अब तक 2 लाख रूपए की सहायता राशि दी जा चुकी है. हाल ही में कई गांवों में कोरोना संक्रमित लोगों को आयुर्वेदिक किट का वितरण भी किया गया है. मंदिर मंडल की ओर से किए जा रहे कार्यों की न सिर्फ चित्तौड़गढ़ में बल्कि पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details