चित्तौड़गढ़.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को फ्री वैक्सीन देने की घोषणा के बाद श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल मंडफिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 लाख रुपए दिए हैं.
मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव ने इसका चेक दिया है. मंदिर मंडल की ओर से निरंतर कोरोना रोगियों की सेवा के लिए कार्य किया जा रहा है. बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, फेस मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए गए हैं. कोविड अस्पताल सीताफल में प्रतिदिन पौष्टिक आहार भिजवाया जा रहा है.