राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ विधायक के पेट्रोल पंप पर चोरी, 50 हजार की नकदी ले उड़े...सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू - Chittorgarh news

चित्तौड़गढ़ के भदेसर उपखंड मुख्यालय में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के पेट्रोल पंप से चोरों ने 50 हजार की नगदी पार कर दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पेट्रोल पंप पर चोरी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का पेट्रोल पंप, theft at petrol pump,  Petrol Pump of Chittaurgarh MLA, Ashapura Kisan Seva Kendra Petrol Pump ,  50 thousand theft ,
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के पेट्रोल पंप पर चोरी

By

Published : Jun 1, 2021, 7:27 PM IST

चित्तौड़गढ़. भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के स्वामित्व वाले आशापुरा किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप से अज्ञात चोर देर रात 50 हजार से अधिक की नकदी ले उड़े. विधायक के पारिवारिक सदस्य राम प्रताप सिंह ने भदेसर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पेट्रोल पंप पर तीन कर्मचारी रात्रि में तैनात थे. दो कर्मचारी पेट्रोल पंप पर थे और एक कार्यालय में था. कार्यालय के अंदर सो रहे मुनीम राम सिंह ने संध्याकालीन कलेक्शन अपने कब्जे में लिया और बेसमेंट में रखकर सो गए. दरवाजा अंदर से खुल रह गया था. आज सुबह लगभग 4:15 के आसपास चार पहिया वाहन पेट्रोल पंप पर पहुंचा. उनमें से एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर उतरा औऱ कुछ देर इधर-उधर घूमने के पश्चात वह सीधा कार्यालय में पहुंचा एवं बेसमेंट की तलाशी ली. उसके बाद वहां रखी नकदी लेकर निकल गया. घटना की जानकारी कर्मचारियों को सुबह हो सकी.

पढ़ें:उदयपुर में दिनदहाड़े SBI बैंक का ATM तोड़ने का प्रयास, मौके पर कर्मचारी के पहुंचने से चोरी विफल

पेट्रोल पंप के मुनीम राम सिंह ने घटना की जानकारी पेट्रोल पंप मालिक विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं उनके पारिवारिक सदस्य राम प्रताप सिंह को दी. घटना की जानकारी मिलने पर राम प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे एवं सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पूरी घटना कैमरे में कैद दिखी. घटना की जानकारी पुलिस थाने में दी गई एवं मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज कर सीसी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

एकीकृत दुर्घटनाओं का तैयार किया जा रहा डाटाबेस

चित्तौड़गढ़. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सड़क दुर्घटनाओं का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के नेतृत्व में जिले के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ हिम्मतसिंह देवल, जिला सूचना अधिकारी विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा व रोल आउट मैनेजर पंकज सुराणा की और से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस अनुसंधान अधिकारियों को एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस आईआरएडी एप के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

पढ़ें:बाड़मेर: मिठाई की दुकान में चोरी, खिड़की तोड़कर माल ले उड़े चोर

पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव ने बताया कि आईआरएडी ऐप्लिकेशन में चित्तौड़गढ़ के सभी थानों में कार्य चल रहा है. जिले में 15 मार्च से अब तक 68 से अधिक एन्ट्री की जा चुकी है. पुलिस नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एप पर अधिक से अधिक प्रविष्टियां करने से दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति का नाम, पता, उम्र, वाहन नम्बर, लाइसेंस संख्या, स्थान दुर्घटना, दुर्घटना का संभावित कारण, फोटो वीडियो आदि मौके पर पहुंच लाइव अपलोड किये जा रहे हैं.

जिले में अब तक पुलिस थाना चन्देरिया, गंगरार, बिजयपुर, कपासन, आकोला, राशमी, भोपालसागर, कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, मंगलवाड़, शम्भूपूरा, पारसोली और भैंसरोड़गड़ की ओर से आईआरएडी एप्लीकेशन में 100 प्रतिशत एन्ट्री पूर्ण की गई है. अन्य पुलिस थानों को 100 प्रतिशत एन्ट्री करने के निर्देश दिए गए. इतने एप्लिकेशन पर अधिक से अधिक एन्ट्री पुर्ण करने पर आईआईटी मद्रास की ओर से दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण किया जाएगा. इससे भविष्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी. जिले के सभी थानाधिकारियों को अपने थाना क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं की एन्ट्री आईआरएडी एप पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया है. भविष्य में स्वास्थ्य व परिवहन विभाग भी इस एप से जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details