राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : सांसद और कलेक्टर की प्रेरणा से 50 बेड का वार्ड गोद लेगा चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान - Chittorgarh Service Institute

संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि संरक्षक सासंद सीपी जोशी की पहल पर संस्थान के पदाधिकारियों ने रविवार को सासंद जोशी के साथ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से मुलाकात की और पल्स आक्सीमीटर भेंट किए.

Chittorgarh Service Institute will adopt a 50-bed ward
50 बेड का वार्ड गोद लेगा चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान

By

Published : May 16, 2021, 9:11 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौडगढ सेवा संस्थान बिरला हॉस्पिटल में एक 50 बेड का वार्ड गोद लेगा. संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि संरक्षक सासंद सीपी जोशी की पहल पर संस्थान के पदाधिकारियों ने रविवार को सासंद के साथ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से मुलाकात की और पल्स आक्सीमीटर भेंट किए. साथ ही बिरला हॉस्पिटल में सरकार की ओर से तैयार 50 बेड का वार्ड भी गोद लेने का पत्र दिया.

संस्थान सचिव भरत माहेश्वरी ने बताया कि गोद लिए वार्ड के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर, वेपोराईजर, अल्पाहार, भोजन आदि की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही जिले के सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र में एंटीजन टेस्ट संस्थान की तरफ से कराए जाएंगे. एंटीजन टेस्ट से 30 मिनिट में परिणाम आ जायेगा.

संस्थान की तरफ से सासंद जोशी की पहल पर उदयपुर और प्रतापगढ के संसदीय क्षेत्र में भी एंटीजन टेस्ट का पत्र दोनों जिला कलेक्टर को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही संस्थान वहां भी सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध करा देगा.

पढ़ें- कोरोना के हालातों को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद...

कपासन नगर पालिका कोरोना योद्धाओं की सेवाएं

कपासन ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित शवों का अन्तिम संस्कार कर नगर पालिका कोरोना योद्धा अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मृतक के परिजनों की इच्छा का सम्मान करते हुए पैतृक गांव दोवनी मे जाकर नगरपालिका कार्मिकों ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पार्थिक देह का अंतिम संस्कार किया. अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह देथा ने बताया कि स्थानीय रेफरल चिकित्सालय मे चिकित्सा के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति के रविवार को दोपहर मे निधन हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर पालिका कार्मिकों को अन्तिम संस्कार के लिये भेजा गया. जिस पर परिवारजनों ने मृतक की पार्थिक देह का अन्तिम संस्कार अपने गांव दोवनी में करवाने की इच्छा पालिकाध्यक्ष के समक्ष जाहिर की. इस पर अध्यक्ष मंजूदेवी सोनी ने कार्मिकों को पार्थिक देह को सम्मानपूर्वक मृतक के पैतृक गांव दोवनी ले जाकर ससम्मान दाह संस्कार करने के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details