कपासन (चित्तौड़गढ़).महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करने वालो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है. चोरों के पास से जैन मंदिर से चुराई हुई मूर्तियां भी बरामद हुई, जो युवकों ने कुएं में छिपा रखी थी. सभी पकड़े गए आरोपियों की उम्र 19 से 21 साल के बीच है.
चोरी का सामान भी किया बरामद पारसोली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया. टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से जैन मंदिर काटूंदा से चोरी की गई तीन मूर्तियां, सिंघासन, दानपेटी बरामद की. आरोपियों ने बरामद सामान को कुएं में डाल रखा था. पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
पढ़ें:प्रदेश में DGGI ने बड़े कारोबारी समूहों के 17 ठिकानों पर मारे छापे, 5 करोड़ की GST चोरी उजागर
पकड़े गए आरोपियों मेंनवलराम, कपिल, भारत सिंह, शिवलाल, दशरथ को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. कई और चोरियों के खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने चोरी की वारदातों को कम करने के लिए धरपकड़ का अभियान चला रखा था. उसी अभियान के तहत इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
चोरी का मास्टर माइंड गिरफ्तार...
झुंझुनू की सूरजगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निजी कंपनी के अधिकारी के मकान में हुई चोरी के मामले में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए माल को भी बरामद किया है. राकेश उर्फ हनी सिंह ने खयालियो की ढाणी में घर के नौकर मनोज के साथ मिलकर निजी कंपनी के अधिकारी दिल्ली प्रवासी अमिताभ सिंह के घर 18-19 जून की रात्री को चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर से लाखों रुपये का माल लूट कर फरार हो गए थे.