चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के इस दौर में सीआईडी क्राइम ब्रांच की कार्रवाई लगातार जारी है. चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 5 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया गया है. मामले में टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. डोडा चूरा नागौर ले जाया जा रहा था.
पढे़ं: जयपुर में टेंपो से 5 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद, एक गिरफ्तार
रविवार को गुप्त सूचना मिलने के बाद निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई. ट्रक की तलाशी में 5 क्विंटर डोडा चूरा बरामद हुआ. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर ड्राइवर पुखराज जाट को गिरफ्तार किया. मामले में आगे की जांच चित्तौड़गढ़ पुलिस करेगी.