राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निम्बाहेड़ा बना कोरोना का नया हॉट स्पॉट, 5 और मरीज मिले, 13 हुई संख्या

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में बुधवार को 5 और नए कोरोना पाॅजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस तरह यहां कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है. वहीं, शनिवार से कर्फ्यूग्रस्त निम्बाहेड़ा की 50 हजार की आबादी आवश्यक वस्तुओं के लिए तरस गई.

कोरोना का नया हॉट स्पॉट, Nimbahera area of Chittorgarh
निम्बाहेड़ा में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

By

Published : Apr 29, 2020, 5:19 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले का निम्बाहेड़ा कस्बा प्रदेश में कोरोना का कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन कर उभर रहा है. पहले यहां 8 कोरोना संक्रमित रोगी थे. वहीं, बुधवार को आई रिपोर्ट में भी 5 नए रोगी सामने आए हैं. सभी 13 कोरोना पॉजिटिव लखारा गली के रहने वाले हैं. ऐसे में निम्बाहेड़ा की लखारा गली जयपुर का रामगंज बनती जा रही है. वहीं निम्बाहेड़ा में पहले से ही लगे कर्फ्यू में सख्ती बढ़ा दी गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पहले मिले 8 कोरोना मरीजों की हालत में अब सुधार है. इनमें से सबसे पहले मिले पाॅजिटिव का उदयपुर और बाद में आए 7 का निम्बाहेड़ा में ही उपचार किया जा रहा है. वहीं, बुधवार को मिले मरीजों को उदयपुर भेजा जाएगा.

निम्बाहेड़ा में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

बता दें कि निम्बाहेड़ा में शनिवार को पहले संक्रमित की रिपोर्ट आई थी. सोमवार को सात नए संक्रमित सामने आए. वहीं, 27 अप्रैल को निम्बाहेड़ा से करीब 260 सैंपल लिए थे. इनमें से 90 की रिपोर्ट बुधवार दोपहर आई, जिसमें 5 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव हैं. नए रोगी पहले संक्रमित आए व्यक्ति के ही रिश्तेदार और पड़ोसी हैं.

पढ़ें:सरकार के आदेश के बाद जयपुर से 45 श्रमिकों को 2 बसों से भेजा गया मध्य प्रदेश उनके घर

निम्बाहेड़ा में अब बड़ी चिंता की बात ये है कि मंगलवार देर रात यहां से 138 सैंपल भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट बुधवार शाम या गुरुवार तक आने की संभावना है. इसमें भी नए रोगी सामने आ सकते हैं.

वहीं, शनिवार से कर्फ्यूग्रस्त निम्बाहेड़ा की 50 हजार की आबादी आवश्यक वस्तुओं के लिए तरस गई है. जिला प्रशासन ने भले ही आवश्यक सामग्रियों की सप्लाई के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए अलग-अलग नंबर जारी कर दिए हैं. लेकिन, निम्बाहेड़ा में वस्तुओं के अधिक मूल्य लेने की शिकायतें भी मिल रही है. जिस पर प्रशासन रोक लगाने में विफल साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details