चित्तौड़गढ़. जिले का निम्बाहेड़ा कस्बा प्रदेश में कोरोना का कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन कर उभर रहा है. पहले यहां 8 कोरोना संक्रमित रोगी थे. वहीं, बुधवार को आई रिपोर्ट में भी 5 नए रोगी सामने आए हैं. सभी 13 कोरोना पॉजिटिव लखारा गली के रहने वाले हैं. ऐसे में निम्बाहेड़ा की लखारा गली जयपुर का रामगंज बनती जा रही है. वहीं निम्बाहेड़ा में पहले से ही लगे कर्फ्यू में सख्ती बढ़ा दी गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पहले मिले 8 कोरोना मरीजों की हालत में अब सुधार है. इनमें से सबसे पहले मिले पाॅजिटिव का उदयपुर और बाद में आए 7 का निम्बाहेड़ा में ही उपचार किया जा रहा है. वहीं, बुधवार को मिले मरीजों को उदयपुर भेजा जाएगा.
बता दें कि निम्बाहेड़ा में शनिवार को पहले संक्रमित की रिपोर्ट आई थी. सोमवार को सात नए संक्रमित सामने आए. वहीं, 27 अप्रैल को निम्बाहेड़ा से करीब 260 सैंपल लिए थे. इनमें से 90 की रिपोर्ट बुधवार दोपहर आई, जिसमें 5 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव हैं. नए रोगी पहले संक्रमित आए व्यक्ति के ही रिश्तेदार और पड़ोसी हैं.