राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर 48 पुलिसकर्मी सम्मानित - 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस

प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. रविवार को इस अवसर पर पुलिस लाइन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही 48 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.

Rajasthan Police Foundation Day
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस

By

Published : Apr 16, 2023, 4:29 PM IST

चित्तौड़गढ़.राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर रविवार को पुलिस लाइन में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सराहनीय कार्य करने पर 48 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित परेड का पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया. परेड कमांडर रिजर्व इंस्पेक्टर लक्ष्मण डांगी के नेतृत्व में परेड को सलामी दी गई. पुलिस अधीक्षक ने राजस्थान पुलिस दिवस पर मौजूद पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं और बधाई दीं.

पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान पुलिस अपनी गौरवशाली परंपरा के अनुरूप कानून व्यवस्था, शांति एवं सद्भाव को बनाए रखने के साथ हिंसा और अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है. पुलिस के जवानों ने नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा के लिए अनेक अवसरों पर त्याग एवं बलिदान के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए हैं. पुलिस की कार्य प्रणाली में निरंतर सुधार लाने के साथ ही आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने ध्येय वाक्य 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर' को ध्यान में रखकर सदैव नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर रहें.

पढ़ें. जो यूपी में हो रहा है, वो तो आसान काम है, मुश्किल कार्य तो कानून का पालन करना है : मुख्यमंत्री गहलोत

पुलिस विभाग में सराहनीय सेवाओं के लिए 10 वर्ष की लगातार सेवा पूर्ण करने पर जिले के 46 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह व 2 पुलिस कर्मी को अति उत्तम सेवा चिह्न तथा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों अधिकारियों व परिवार के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पुलिसकर्मी के बच्चों ने प्रस्तुति दी. इसी तरह से विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर नंबर प्राप्त करने वाले बच्चों, मेधावी छात्रों व खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वालों को भी पुलिस अधीक्षक ने मोमेंटो व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.

इन्हें किया गया सम्मानित :अति उत्तम सेवा चिह्न से एएसआई धर्मचंद, हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया. जबकि उत्तम सेवा चिह्न से एएसआई पप्पू सिंह, भंवरलाल, हेड कांस्टेबल रामलाल जाट, मोहनलाल मेघवाल, नरेंद्र सिंह राठौड़, सुनीता, सुशील गढ़वाल, चंद्रमोहन मीणा, निर्मल वैष्णव, अनिल कुमार, सतीश कुमार मीणा, अमर चंद्र सारण, राजेंद्र कुमार, मनीष कुमार मौर्य, रेखा मीणा, विजयंता, मंजू, कांस्टेबल ड्राइवर भेरूलाल, शांति लाल खटीक, धनराज, घनश्याम सिंह, देवकिशन और शंभू दयाल शर्मा को सम्मानित किया गया.

इनके अलावा लीला, रमेश चंद्र खटीक, कांस्टेबल दिनेश चंद्र जाट, मनीष कुमार, मदन लाल जाट, नीतू कुमारी, बाबूलाल बाजिया, पंकज कुमार, सुनील कुमार, जगदीश, केसरीमल, जतन, सोनू, करतार सिंह, गोपाल लाल खटीक, विजेंद्र चोपड़ा, कैलाश खटीक, ओम प्रकाश मीणा, रामेश्वर प्रसाद मीणा, पप्पू राम, सूरजमल मीणा, रामजीत सिंह को भी उत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details