राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब गांव में कोरोना का तांडव, 441 नए संक्रमित, एक्टिव केस 4100 पार - Corona cases in Rajasthan

चित्तौड़गढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, शुक्रवार को जिले में कोरोना के 441 नए संक्रमित सामने आए जिनमें से करीब 350 ग्रामीण इलाकों से हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 4000 पार होकर 4100 तक पहुंच गई.

चित्तौड़गढ़ हिंदी न्यूज, चित्तौड़गढ़ में कोरोना के मामले
चित्तौड़गढ़ में कोरोना के 441 नए मामले

By

Published : Apr 30, 2021, 11:01 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर के बाद कोरोना ग्रामीण अंचल को भी तेजी से अपनी चपेट में लेता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से नए आने वाले संक्रमित लोगों में से 50% से अधिक ग्रामीण अंचल के हैं. आज की सैंपल रिपोर्ट मैं 441 नए संक्रमित सामने आए जिनमें से करीब 350 ग्रामीण इलाकों से हैं.

इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 4000 पार होकर 4100 तक पहुंच गई. यह और भी चिंताजनक है क्योंकि ग्रामीण अंचल में शहरों के मुकाबले चिकित्सा व्यवस्था पहले से ही लचर मानी जा रही है. हालत यह है कि जिला चिकित्सालय में ही चिकित्सकों के 50% से अधिक पद खाली है. ऐसे में ग्रामीण गांव में ही झोलाछाप लोगों के भरोसे उपचार को मजबूर है.

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट बताती है कि जिले में 29 अप्रैल तक करीब 3700 एक्टिव केस थे जिनमें से करीब 16 सौ ग्रामीण अंचल के थे. आज की सैंपल रिपोर्ट जारी होने के साथ ही ग्रामीण अंचल में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर उन्नीस सौ पार हो चुकी है. जिले के तमाम सरकारी और निजी चिकित्सालयों में बेड की उपलब्धता ना के बराबर हो चुकी है जबकि नए संक्रमित लोगों के आने का सिलसिला बना हुआ है. अगर यही स्थिति रही तो अगले कुछ दिनों में हालात और भी भयावह हो सकते हैं.

पढे़ं-Corona Vaccine की कमी के बीच गहलोत सरकार का फैसला, 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही लगेगा टीका

फिलहाल चिकित्सा विभाग की ओर से आज जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 441 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जोकि जिले में मरीजों का अब तक का रिकॉर्ड है. सैंपल रिपोर्ट के अनुसार बडीसादडी-25, बैगू-1, भदेसर-11, चित्तौडगढ ग्रामीण-37, गंगरार-22,कपासन-92, निम्बाहेडा-110, राशमी-7,रावतभाटा-45, चित्तौडगढ शहर-91 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details