चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना पुलिस ने गत रात्रि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान एक स्कोर्पियो से 407 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि उसके साथी को नामजद कर लिया (Smuggler arrested in Chittorgarh) गया. आरोपी पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला था.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के अनुसार थाना शंभूपुरा सर्कल में रात्रि गश्त के दौरान मीणों का कंथारिया से बिलोदा की तरफ जाने वाले रोड़ पर सामने से एक कार आई. पुलिस टीम ने चालक को रूकने का इशारा किया, तो उसने गाड़ी की गति धीमी कर अचानक गति बढ़ा दी और साईड से निकल कर भाग गया. उसके पीछे से एक और गाड़ी आती हुई नजर आई. इस गाड़ी को रूकवाया, तो चालक ने गाड़ी को रोक कर भागने का प्रयास किया. जाप्ते की मदद से इस गाड़ी के चालक को रोककर संदेह के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई, तो गाड़ी में कुल 407 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ.