चित्तौड़गढ़.जिले में पंचायतीराज चुनाव के तहत नाम वापसी के अंतिम दिन 5 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए. जिले की 11 पंचायत समितियों में 40 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति में एक पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुना गया है. वहीं, नाम वापसी से पहले बागी हुए प्रत्याशियों को मनाने का दौर जारी रहा.
जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने बताया कि जिला परिषद के 25 वार्डों के लिए 5 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद अब 58 उम्मीदवार शेष हैं. इसी प्रकार जिले की 11 पंचायत समितियों में 40 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद 402 उम्मीदवार शेष रहे हैं. पंचायत समिति कपासन में 2, भूपालसागर में 10, राशमी में 9, बेगूं में किसी ने नही, भैंसरोड़गढ़ में 1, बड़ीसादड़ी में 4, डूंगला में 1, भदेसर में 4, गंगरार 6, निम्बाहेड़ा में 1 एवं चित्तौड़गढ़ में 2 उम्मीदवारों सहित कुल 40 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए हैं. नाम वापसी के बाद पंचायत समिति कपासन में 15 वार्ड के लिए 43, भूपालसागर में 15 वार्ड के लिए 44, राशमी में 15 वार्ड के लिए 34, बेंगू में 15 वार्ड के लिए 31, भैंसरोड़गढ़ में 15 वार्ड के लिए 28, बड़ीसादड़ी में 15 वार्ड के लिए 35, डूंगला में 15 वार्ड के लिए 37, भदेसर में 15 .वार्ड के लिए 36, गंगरार में 15 वार्ड के लिए 36, निम्बाहेड़ा में 17 वार्ड के लिए 35 एवं चित्तौड़गढ़ में 21 वार्ड के लिए 43 उम्मीदवार सहित कुल 402 उम्मीदवार मैदान में हैं.
नाथद्वारा में चुनावी तस्वीर हुई साफ
राजसमंद जिले के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के दोनों पंचायत समितियों देलवाड़ा व खमनोर में आज नाम वापसी के साथ स्थितियां साफ हो गई. निर्वाचन अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पंचायत संमिति देलवाड़ा के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नाम वापसी के अंतिम दिवस 35 नाम निर्देशित पत्र सही मिले. उसमें से 3 निर्दलीयों ने अपना नाम वापस ले लिया. वहीं, भाजपा के जीवन सिंह ने वार्ड-9 से अपना नाम वापस लिया. जिससे वार्ड-9 में शेष रहे इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्रवण सिंह को र्निविरोध निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया. अब 15 में से 14 वार्डों पर चुनाव होंगे. वहीं खमनोर पंचायत समिति में नाम वापसी के बाद कुल 19 वार्डों के लिए 45 उम्मीदवार मैदान में हैं. 6 लोगों ने नाम वापस ले लिए.
नाम वापसी के बाद यह है नागौर की चुनावी तस्वीर
नागौर पंचायती राज चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन की जांच के बाद 39 आवेदन निरस्त हुए हैं. इसके साथ ही अब पंचायत चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है. नाम वापसी के अंतिम दिन16 नामांकन वापस लिए गए हैं. नागौर जिला परिषद के 47 वार्ड में अब 166 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
पढ़ेंःLIVE : जोधपुर नगर निगम दक्षिण से भाजपा के उप महापौर प्रत्याशी किशन लाल लड्ढा विजयी
ऐसे में कई वार्डों में जहां भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. कई जगह त्रिकोणीय मुकाबला होता हुआ नजर आ रहा है. वार्ड 01, 03, 12, 13, 15, 16, 30, 35, 38, 43, 45, 46, 47 हॉट सीट बन चुकी है. वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस और आरएलपी में सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. वार्ड 29 और 30 में कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. इसी प्रकार वार्ड 06, 07, 08, 09, 10, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 27 में त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है. RLP ने वार्ड नं 14, 29, 30, 31, 33, 34 और 42 में प्रत्याशी नहीं उतारा है.