चित्तौड़गढ़.भदेसर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन से 4 क्विंटल अवैध डोडाचूरा जब्त किया (Illegal doda saw dust seized in Chittorgarh) है. आरोपी पुलिस नाकाबंदी को देखकर 100 मीटर पहले ही गाड़ी को छोड़कर भाग निकले. पुलिस पिकअप के नंबरों के आधार पर मालिकों तक पहुंचने के प्रयास में है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी भदेसर शंकर लाल राव ने मय जाप्ता अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सरहद शिवदान पुरा उर्फ गोरो का खेडा नर्सरी में जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की पिकअप बोलेरो गाड़ी आती नजर आई. पुलिस जाप्ते को देख करीब 100 मीटर पहले ही आरोपी गाड़ी को पीछे की तरफ ले जाने लगा.