राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस नाकाबंदी को देखकर तस्कर छोड़ भागे गाड़ी सहित 4 क्विंटल अवैध डोडा चूरा - smugglers fled leaving doda saw dust

चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना में नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध वाहन पुलिस को दिखा. हालांकि पुलिस को देख आरोपियों ने 100 मीटर पहले ही अपनी गाड़ी रोक दी और भाग निकले. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो उसमें 4 क्विंटल अवैध डोडा चूरा बरामद (Illegal doda saw dust seized in Chittorgarh) हुआ.

400 kg Illegal doda saw dust seized in Chittorgarh
पुलिस नाकाबंदी को देखकर तस्कर छोड़ भागे गाड़ी सहित 4 क्विंटल अवैध डोडा चूरा

By

Published : Nov 3, 2022, 6:11 PM IST

चित्तौड़गढ़.भदेसर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन से 4 क्विंटल अवैध डोडाचूरा जब्त किया (Illegal doda saw dust seized in Chittorgarh) है. आरोपी पुलिस नाकाबंदी को देखकर 100 मीटर पहले ही गाड़ी को छोड़कर भाग निकले. पुलिस पिकअप के नंबरों के आधार पर मालिकों तक पहुंचने के प्रयास में है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी भदेसर शंकर लाल राव ने मय जाप्ता अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सरहद शिवदान पुरा उर्फ गोरो का खेडा नर्सरी में जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की पिकअप बोलेरो गाड़ी आती नजर आई. पुलिस जाप्ते को देख करीब 100 मीटर पहले ही आरोपी गाड़ी को पीछे की तरफ ले जाने लगा.

पढ़ें:लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार

मगर रास्ता संकरा होने एवं झाड़ियां अधिक होने से पिकअप को चालक वापस नहीं घुमा सका. इसके चलते चालक व एक अन्य व्यक्ति पिकअप को वहीं छोड़ कर भाग गए. वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 20 प्लास्टिक के कट्टे पाए गए. इनमें अवैध अफीम डोडा चूरा भरा मिला. इनमें से कुल 4 क्विंटल अवैध डोडा चूरा मिला. पुलिस ने पिकअप को मौके पर जब्त कर थाना भदेसर पर प्रकरण दर्ज किया गया. अज्ञात अभियुक्तोंं की तलाश एवं अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details