चित्तौड़गढ़. जिले में लगातार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई (Action against Drug Smuggling in Chittorgarh) की जा रही है. इसी क्रम में जिला स्पेशल टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए ट्रक में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही अफीम तथा डोडा चूरा पकड़ा है. पकड़े गए मादक पदार्थ का अनुमानित मूल्य करीब 40 लाख रुपए बताया गया है. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपित कांच की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि निम्बाहेड़ा की तरफ से आने वाले एक ट्रक में मादक पदार्थ भरा हुआ है, जो उदयपुर अथवा अजमेर मार्ग की तरफ जा सकता है. सूचना पर जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रमसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी प्रारम्भ की. निकुम्भ पुलिस ने मालनखेड़ी गांव के यहां नाकबन्दी शुरू की. तभी सूचना के अनुसार एक ट्रक निम्बाहेडा की तरफ से आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने हाथ का इशारा देकर रोकने का प्रयास किया. पुलिस टीम को देख चालक व खलासी ने ट्रक सहित मौके से भागने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- Jodhpur Central Jail: बंदियों तक अफीम पहुंचाने वाला जेल प्रहरी गिरफ्तार