राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः तीन सहयोगियों समेत दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - दुष्कर्म मामला चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ में पिछले माह एक नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मुख्य आरोपी और 3 अन्य सह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
दुष्कर्म और अपहरण के 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2020, 10:42 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने पिछले माह नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपित सहित इसके तीन अन्य सहयोगियों सहित कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव से पिछले माह 20 नवंबर की रात को एक नाबालिग का आरोपित अपहरण कर ले गए. इसके साथ एक आरोपित ने दुष्कर्म किया था. इस सम्बंध में नाबालिग के परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी. जिसमें कोतवाली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है.

पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह और शहर कोतवाल तुलसीराम प्रजापत ने तकनीकी सहायता और मोबाइल कॉल डिटेल के हिसाब से इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपित कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमलपुरा निवासी कमलेश धाकड़ सहित 3 सह आरोपित सेमलपुरा निवासी धीरज शर्मा, भीलवाड़ा जिले के बीगोद थानांतर्गत भवानीपुरा निवासी प्रकाश धाकड़ और किशनलाल धाकड़ को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

वहीं, किशोरी के अपहरण में प्रयुक्त मारुति वैन को भी पुलिस ने जब्त किया है. जानकारी में सामने आया है कि 20 नवंबर की रात को मुख्य आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिल कर नाबालिक युवती को बुला कर वैन में जबरन बैठा कर कहीं अन्य जगह पर ले गए और वहां पर आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में मास्क नहीं लगाने पर कटेगा चालान...नगर परिषद ने उठाया ये कदम

युवती के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने तकनीकी सहायता लेकर सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं कोतवाली थाना पुलिस इस मामले में सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पिछले 29 नवम्बर को पुलिस ने पीड़िता को दस्तयाब कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details