चित्तौड़गढ़.शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने पिछले माह नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपित सहित इसके तीन अन्य सहयोगियों सहित कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव से पिछले माह 20 नवंबर की रात को एक नाबालिग का आरोपित अपहरण कर ले गए. इसके साथ एक आरोपित ने दुष्कर्म किया था. इस सम्बंध में नाबालिग के परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी. जिसमें कोतवाली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है.
पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह और शहर कोतवाल तुलसीराम प्रजापत ने तकनीकी सहायता और मोबाइल कॉल डिटेल के हिसाब से इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपित कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमलपुरा निवासी कमलेश धाकड़ सहित 3 सह आरोपित सेमलपुरा निवासी धीरज शर्मा, भीलवाड़ा जिले के बीगोद थानांतर्गत भवानीपुरा निवासी प्रकाश धाकड़ और किशनलाल धाकड़ को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.