कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन में मंगलवार कोपंचायती राज चुनाव के उम्मीदवारों के आवेदन स्क्रूटनी के दौरान 86 में से 48 नामांकन वैद्य पाए गए हैं और 38 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं. बता दें कि 15 सदस्यी पंचायत समिति के लिए 23 नवंबर को होने वाले मतदान से पूर्व नांमाकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को रिर्टनिंग अधिकारी विनोद कुमार चौधरी की ओर से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिती में उपखंड कार्यालय में नामाकंन पत्रों की जांच की गई. जिसमें प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा व कांग्रेस के सभी पंद्रह नामांकन वैद्य पाए गए.
पढ़ें:करौली : शहर की सरकार के लिए शंखनाद के बाद आदर्श आचार संहिता लागू, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
वहीं, क्षेत्र में अपनी उपस्थिती दर्ज करवाने के प्रयास में नवोदित पार्टी आरएलपी के पांच व एक माकपा के अधिकृत प्रत्याशियों के नामांकन भी वैद्य पाए गए हैं. पूर्व प्रधान भैरू लाल चोधरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 से चुनाव मैदान में हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी मुन्नी देवी बामनिया से चुनाव मैदान में हैं. साथ ही भाजपा के भी कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं.
चित्तौड़गढ़: राजनीतिक दलों ने पेश किए सिंबल, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन दोनों ही राजनीतिक दलों की और से सिंबल पेश कर दिए. साथ ही दोनों ही दलों के कार्यकताओं में खुशी और नाराजगी दोनों देखने को मिली है, लेकिन बड़ा झटका बीजेपी को लगा है. बीजेपी की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा व्यास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इतना ही नहीं उन्होंने जिला परिषद के वार्ड संख्या- 1 से निर्दलीय के रूप में नामांकन भी दाखिल किया है.