राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में प्लास्टिक के दानों की आड़ में तस्करी का भंड़ाफोड़, ट्रक से 371 kg डोडा चूरा जब्त - rajasthan news

चित्तौड़गढ़ में जिला स्पेशल टीम ने प्लास्टिक के दानों की आड़ में तस्करी कर ले जाए जा रहे डोडा चूरा को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक से 371 किलो पिसा हुआ डोडा चूरा बरामद किया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

rajasthan news,  doda chura smuggling
डोडा चूरा की तस्करी

By

Published : Mar 24, 2021, 5:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला स्पेशल टीम ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर भादसोड़ा थाना इलाके में एक ट्रक से 371 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. डोडा चूरा की प्लास्टिक के दानों की आड़ में तस्करी की जा रही थी. यह डोडा चूरा हरियाणा ले जाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:भरतपुर में वाणिज्यिक कर विभाग ने सामान से भरे दो ट्रकों को पकड़ा, लाखों के टैक्स चोरी की आशंका

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सूचना मिली थी. पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को भादसोड़ा थाना इलाके में नरधारी पुलिया पर रोका. ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक के दाने भरे हुए थे. यह प्लास्टिक के दाने गुजरात के वापी से पंजाब ले जाने की बात सामने आई. इसकी बिल्टी भी प्लास्टिक के दाने गुजरात के वापी से पंजाब ले जाने की थी. पुलिस ने गहनता से ट्रक की जांच की तो उसमें से प्लास्टिक के दानों के नीचे कट्टों में सफेद पदार्थ था.

डोडा चूरा की तस्करी

इसकी जांच की तो यह पीसा हुआ डोडा चूरा निकला. पुलिस ने ट्रक से 371 किलो डोडा चूरा बरामद किया. ट्रक चालक सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि उदयपुर सिक्सलेन पर नारायणपुरा टोल के निकट स्थित होटल चामुंडा से यह डोडा चूरा भरा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details