चित्तौड़गढ़. जिला स्पेशल टीम ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर भादसोड़ा थाना इलाके में एक ट्रक से 371 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. डोडा चूरा की प्लास्टिक के दानों की आड़ में तस्करी की जा रही थी. यह डोडा चूरा हरियाणा ले जाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:भरतपुर में वाणिज्यिक कर विभाग ने सामान से भरे दो ट्रकों को पकड़ा, लाखों के टैक्स चोरी की आशंका
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सूचना मिली थी. पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को भादसोड़ा थाना इलाके में नरधारी पुलिया पर रोका. ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक के दाने भरे हुए थे. यह प्लास्टिक के दाने गुजरात के वापी से पंजाब ले जाने की बात सामने आई. इसकी बिल्टी भी प्लास्टिक के दाने गुजरात के वापी से पंजाब ले जाने की थी. पुलिस ने गहनता से ट्रक की जांच की तो उसमें से प्लास्टिक के दानों के नीचे कट्टों में सफेद पदार्थ था.
इसकी जांच की तो यह पीसा हुआ डोडा चूरा निकला. पुलिस ने ट्रक से 371 किलो डोडा चूरा बरामद किया. ट्रक चालक सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि उदयपुर सिक्सलेन पर नारायणपुरा टोल के निकट स्थित होटल चामुंडा से यह डोडा चूरा भरा गया है.