चित्तौड़गढ़.गंगरार थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रेवल्स बस में अवैध अफीम छुपाकर ले जा रही तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है. मध्यप्रदेश की ये महिलाएं नीमच से अफीम लेकर हनुमानगढ़ जा रही थीं.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि गुरुवार को गंगरार पुलिस की टीम गश्त करते गंगरार टोल प्लाजा पहुंची. भीलवाड़ा रोड की तरफ सड़क किनारे जोजरो का खेडा के पास ट्रेवल्स बस खड़ी थी. बस सवारियों को लेकर उदयपुर से हनुमानगढ़ जा रही थी. पुलिस ने जब बस को चैक किया गया, तो तीन महिलाएं हाथों में हैंडबैग लेकर अपनी सीटों से उठ बस से बाहर निकलने लगीं. जिन्हे रोककर पूछताछ की गई. तीनों के बैग में संदिग्ध वस्तु होने की शंका पर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ज्योति खटीक के कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अफीम, शांति बाई और मनोरमा बाई के कब्जे से डेढ़-डेढ़ किलो अफीम बरामद की गई. तीनों आरोपी महिलाओं के कब्जे से कुल 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई.