कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन क्षेत्र में पुराने बस स्टैंड निवासी जगदीश चंद्र पंवार की बेटी ज्योति की शादी सोमवार को छीपो का आकोला निवासी नवनीत चैहान के साथ विधि विधान से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क लगाकर सम्पन्न हुई.
ज्योति की शादी नवनीत से बिना बैंडबाजा और बरात के महज चार लोगों की मौजूदगी में हुई. लड़की के भाई प्रकाश पंवार ने बताया कि उसके पिता जगदीश चंद्र कैंसर से पीड़ित हैं. ऐसे में आगे के विवाह मुहुर्त की जगह लॉकडाउन में ही विवाह करना तय किया गया. जिसके लिए उपखंड अधिकारी से विधिवत विवाह के लिए स्वीकृती मांगी गई.