राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ना बैंड, ना बाराती, मास्क लगाकार दूल्हा-दुल्हन ने रचाई शादी - Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ के कपासन में सोमवार को लॉकडाउन के दौरान एक जोड़े ने शादी की. इस शादी में सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की और शादी के दौरान मास्क भी लगाए रखा. दुल्हन के भाई ने बताया कि पिता को कैंसर है. इसलिए लॉकडाउन के बीच ही शादी कराने का फैसला लिया गया.

लॉकडाउन में हुई शादी,  wedding in lockdown
लॉकडाउन में हुई शादी

By

Published : May 4, 2020, 5:53 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन क्षेत्र में पुराने बस स्टैंड निवासी जगदीश चंद्र पंवार की बेटी ज्योति की शादी सोमवार को छीपो का आकोला निवासी नवनीत चैहान के साथ विधि विधान से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क लगाकर सम्पन्न हुई.

लॉकडाउन में हुई शादी

ज्योति की शादी नवनीत से बिना बैंडबाजा और बरात के महज चार लोगों की मौजूदगी में हुई. लड़की के भाई प्रकाश पंवार ने बताया कि उसके पिता जगदीश चंद्र कैंसर से पीड़ित हैं. ऐसे में आगे के विवाह मुहुर्त की जगह लॉकडाउन में ही विवाह करना तय किया गया. जिसके लिए उपखंड अधिकारी से विधिवत विवाह के लिए स्वीकृती मांगी गई.

लॉकडाउन में शादी

पढ़ें-विरोधियों को गहलोत की सीख: कोरोना संकट में एकजुटता जरूरी, उसके बाद यही घोड़े और यही मैदान

जिस पर प्रशासन की ओर से वर पक्ष से दूल्हे सहित तीन दुल्हन पक्ष से 5 और एक पंडित की स्वीकृति मिली. वर पक्ष से दूल्हे नवनीत के पिता प्रमोद कुमार चैहान और काका राजकुमार सोमवार को आकोला से बारात लेकर कपासन पहुंचे. जहां सभी रस्मों के साथ पंडित राजेन्द्र व्यास ने विवाह संस्कार को संपन्न करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details