चित्तौड़गढ़.चित्तौड़गढ़ के जलियां चेक पोस्ट के पास सामने से आ रहे ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. कार में सवार सभी लोग महाराष्ट्र से राजस्थान घूमने के लिए आ रहे थे, तभी मध्यप्रदेश से राजस्थान की सीमा में घुसते ही ये हादसा हो गया.
निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक हादसा शनिवार तड़के करीब तीन-चार बजे के बीच हुआ. हादसे में तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनकर आसपास की होटल और खेत में काम कर रहे लोग चौंक गए. दौड़कर मौके पर पहुंचे तो दुर्घटनाग्रस्त वाहन खड़े थे और अंदर सवार लोग बुरी तरह घायला अवस्था में पड़े थे. मौके पर चीख-पुकार भी मची हुई थी. लोगों ने निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दिया और घायलों को बाहर निकाला.
घायलों को पहले निम्बाहेड़ा चिकित्सालय लाया गया. जहां से चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. यहां गिरिश मराठा नाम के शख्स ने भी दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर घायल हेमंत पाटिल, नवदीप जिरासे, निलेश पांवरा और स्वराज पाटिल और निलेश पांवरा को गंभीरावस्था में उदयपुर रेफर कर दिया है.