राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : सड़क हादसे में 3 की मौत और 4 घायल, सभी महाराष्ट्र निवासी - राजस्थान खबर

चित्तौड़गढ़ में मध्यप्रदेश की सीमा पर जलिया चेक पोस्ट के पास भीषण सड़क हादसे के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं. कार में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के धूलिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ सड़क हादसा, चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज, chittaurgarh latest news
चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसे में 4 की मौत

By

Published : Feb 8, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 5:44 PM IST

चित्तौड़गढ़.चित्तौड़गढ़ के जलियां चेक पोस्ट के पास सामने से आ रहे ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. कार में सवार सभी लोग महाराष्ट्र से राजस्थान घूमने के लिए आ रहे थे, तभी मध्यप्रदेश से राजस्थान की सीमा में घुसते ही ये हादसा हो गया.

चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसे में 3 की मौत

निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक हादसा शनिवार तड़के करीब तीन-चार बजे के बीच हुआ. हादसे में तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनकर आसपास की होटल और खेत में काम कर रहे लोग चौंक गए. दौड़कर मौके पर पहुंचे तो दुर्घटनाग्रस्त वाहन खड़े थे और अंदर सवार लोग बुरी तरह घायला अवस्था में पड़े थे. मौके पर चीख-पुकार भी मची हुई थी. लोगों ने निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दिया और घायलों को बाहर निकाला.

घायलों को पहले निम्बाहेड़ा चिकित्सालय लाया गया. जहां से चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. यहां गिरिश मराठा नाम के शख्स ने भी दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर घायल हेमंत पाटिल, नवदीप जिरासे, निलेश पांवरा और स्वराज पाटिल और निलेश पांवरा को गंभीरावस्था में उदयपुर रेफर कर दिया है.

इससे पहले हादसे के दौरान मौके पर ही कार सवार दो लोगों ने दम तोड़ दिया था. इनकी पहचान महाराष्ट्र के धुलिया निवासी अब्दुल सुभान पिंजारा और महेन्द्र पारीक के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- SMS अस्पताल को उत्तरी भारत का सबसे बड़ा ऑर्गन ट्रांसप्लांट केंद्र बनाया जाएगा : रघु शर्मा

इस हादसे में 4 लोगों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है. निंबाहेड़ा पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजन महाराष्ट्र से रवाना हो गए हैं और शनिवार शाम तक चित्तौड़गढ़ आएंगे. इसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.

निम्बाहेड़ा पुलिस ने बताया, कि हादसे में ट्रक का स्टाफ भी घायल हो गया, जिन्हें भी चोट लगी है. सभी का निम्बाहेड़ा चिकित्सालय में उपचार कराया गया. हादसे में ट्रक राजसमंद जिले के भीम थानान्तर्गत भीलखेड़ा निवासी दिलीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह रावत और खलासी भीम सिंह पुत्र रमेश सिंह रावत घायल हुए हैं.

Last Updated : Feb 8, 2020, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details