श्रीगंगानगर. जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ और अवैध असले के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक घर पर छापेमारी कर इस संबंध में एक महिला सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान डीएसपी जयदेव सिहाग भी मौजूद रहे.
जिले की अनूपगढ़ थाना पुलिस ने वार्ड नम्बर 29 स्थित एक घर में डीएसपी जयदेव सिहाग के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ छापामारी की. छापामारी के दौरान इस घर से मादक पदार्थ, नगदी एवं जिंदा कारतूस बरामद हुए. इस कार्रवाई में अनूपगढ़ के अलावा रायसिंहनगर थानाधिकारी एवं बांडा चौकी थाना प्रभारी पुलिस जाप्ते के साथ मौजूद रहे. वार्ड में भारी पुलिस जाप्ते को देखकर वार्डवासियों में हड़कंप मच गया.
पढ़ेंः415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, आरोपी से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद
डीएसपी सिहाग ने बताया कि पिछले काफी समय से इस घर से नशे का कारोबार होने के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं. जिस पर छापामारी कर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान 375 ग्राम हेरोइन, 4 नशे के इंजेक्शन, 50 नशे की अवैध टेबलेट्स, हेरोइन बेचान के 44000 रूपए और 16 जिंदा कारतूस मिले हैं. इस मामले में एक महिला, उसके बेटे सलीम और मूलचंद को गिरफ्तार किया गया है. कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ेंःSmuggling in Jhalawar: 1 करोड़ की MDMA ड्रग के साथ तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि सलीम काफी समय से हेरोइन बेचने का अवैध धंधा करता है. सलीम दिल्ली से एक नाइजीरियन से हेरोइन खरीद कर लाता है. पूर्व में भी सलीम के घर छापामारी की जा चुकी है, लेकिन उस छापेमारी के दौरान वहां से कोई अवैध सामग्री नहीं मिली थी. पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र सक्रिय किए हुए थे. सूचना के आधार पर एक बार फिर सलीम के घर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. एक नाइजीरियन सहित चार अन्य के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है.