चित्तौड़गढ़. सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर ने बेगूं इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ शनिवार एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मध्य प्रदेश से बेगूं की ओर लाया जा रहा 45 लाख रुपए की कीमत का डोडा चूरा दो वाहनों के साथ जब्त करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया. आरोपी भीलवाड़ा और मध्य प्रदेश के हैं.
सीआईडी सीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में कार्यरत हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल रमेश चंद्र वर्तमान में सीआईडी सीबी जयपुर में सेवाएं दे रहे हैं. इन दोनों को सूचना मिली कि बेगूं थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश से बेगूं होते हुए लोडिंग टेंपो में अन्य सामान की आड़ में अफीम डोडा चूरा की तस्करी की जा रही है. उसी के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आसाराम चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह के नेतृत्व में सूचना को विकसित किया गया.