राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Doda Sawdust smuggling: डीजे की आड़ में 45 लाख के डोडा चूरा की तस्करी, दो वाहनों के साथ तीन गिरफ्तार - 45 लाख का अवैध डोडा चूरा बरामद

सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर ने चित्तौड़गढ़ के बेगूं क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से 45 लाख का अवैध डोडा चूरा बरामद किया है.

Doda Sawdust smuggling
45 लाख के डोडा चूरा की तस्करी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2023, 5:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर ने बेगूं इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ शनिवार एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मध्य प्रदेश से बेगूं की ओर लाया जा रहा 45 लाख रुपए की कीमत का डोडा चूरा दो वाहनों के साथ जब्त करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया. आरोपी भीलवाड़ा और मध्य प्रदेश के हैं.

सीआईडी सीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में कार्यरत हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल रमेश चंद्र वर्तमान में सीआईडी सीबी जयपुर में सेवाएं दे रहे हैं. इन दोनों को सूचना मिली कि बेगूं थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश से बेगूं होते हुए लोडिंग टेंपो में अन्य सामान की आड़ में अफीम डोडा चूरा की तस्करी की जा रही है. उसी के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आसाराम चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह के नेतृत्व में सूचना को विकसित किया गया.

पढ़ें:Rajasthan : बांसवाड़ा रेंज आईजी की कार्रवाई, मादक पदार्थ तस्करों की 12 करोड़ की संपत्ति सीज

पुख्ता सूचना पर बेगूं पुलिस को सूचना दी गई जिसके साथ सीआईडी सीबी की टीम ने नाकाबंदी कर डीजे ऑटो को पकड़ा. जिसमें 22 कट्टों में 451 किलोग्राम डोडा चूरा पाया गया. अवैध मादक पदार्थ तस्करी के इस मामले में पुलिस ने भीलवाड़ा निवासी देवेंद्र पुत्र सत्यनारायण दमामी, नीमच निवासी मनोहर दास उर्फ मांगीलाल बैरागी पुत्र भगवान दास और श्रवण पुत्र भवानी सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया. स्थानीय पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत, हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल रमेश चंद्र, विजय सिंह गोपाल लाल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details