राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में बेकाबू होता कोरोना...तीन लोगों की मौत, 280 नए संक्रमित

चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां सोमवार को 280 कोरोना के नए मामले आए सामने. इसके अलावा तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

By

Published : Apr 19, 2021, 10:04 PM IST

280 new corona infected patients come salmon
280 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामन

चितौड़गढ़. जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. दिन प्रतिदिन रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस दौरान नए संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ गई और 280 तक पहुंच गई. इनमें से 40 फीसदी चित्तौड़गढ़ शहर से हैं.

बता दें कि पिछले 24 घंटे में तीन लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. साथ ही नए रोगियों की संख्या जिस प्रकार से हर रोज बढ़ रही है. उसे लेकर जिला प्रशासन भी चिंतित है और गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए तमाम तरह के प्रयासों में जुटा है.

पढ़ें:EXCLUSIVE: कोरोना से मौत के आंकड़ों में झोल, महापौर ने गहलोत सरकार को घेरा

इसके अलावा मधुबनी जिला प्रशासन की जानकारी के अनुसार आज की रिपोर्ट में डूंगला में 5, भूपालसागर 3, राशमी 5 ,डुंगला 5, भूपालसागर 3, बेगू 38, कपासन 17, बड़ी सादड़ी 19, निंबाहेड़ा 2, गंगरार 8, चित्तौड़गढ़ ग्रामीण 10, भदेसर नो, रावतभाटा एक के अलावा बाकी 138 चित्तौड़गढ़ शहर से हैं.

जिस प्रकार से चित्तौड़गढ़ शहर में नए रोगी आए हैं. उसे लेकर जिला प्रशासन भी चिंता की मुद्रा में दिखाई दे रहा है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चेन तोड़ने के लिए सख्ती बढ़ा दीl है. वहीं आज दिनभर मार्केट में गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए टीमें घूमती रहीं. अधिकांश व्यापारी मास्क लगाने सहित गाइडलाइन की पालना करते दिखाई दिए. पुलिस विभाग में अपने स्तर पर जगह-जगह गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए चालान की कार्रवाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details