चित्तौड़गढ़. 20 गांवों में ग्रामीणों को पेयजल सुविधा अच्छी तरह मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने करीब 28 करोड़ रुपये की योजना मंजूर की है. स्वीकृतियां जारी की गई हैं. सांसद सीपी जोशी की अनुशंसा पर संसदीय क्षेत्र के लिए 28 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से 20 गांवों के घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए पानी की टंकियों का निर्माण, ट्यूबवेल लगाने का कार्य, पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा.
पढ़ें:कृषि कानूनों से देश का किसान अपनी जमीन और अपने ही खेत पर गुलाम बन जाएगा: पायलट
सांसद प्रतिनिधि रघु शर्मा के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले की बेगू पंचायत समिति के अंतर्गत सामरिया खुर्द के लिए 68 लाख रुपये, बड़ी सादडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पींड के लिए 2 करोड़ 30 लाख रुपये, चित्तौडगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेतावल पाछली के लिए 1 करोड़ 29 लाख रुपये, ग्राम पंचायत मानपुरा गोपालनगर के लिए 2 करोड़ 37 लाख रुपये, ग्राम पंचायत शंभुपुरा के लिए 2 करोड़ 9 लाख रुपये, ग्राम पंचायत लालजी का खेडा के लिए 1 करोड़ 46 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सोनगर के लिए 92 लाख रुपये, भूपालसागर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत निलोद के लिए 2 करोड़ 3 लाख रुपये, राशमी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुरोली के लिए 1 करोड़ 99 लाख रुपये, कपासन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करजाली के लिए 1 करोड़ 3 लाख रुपये, निम्बाहेडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरडा के लिए 1 करोड़ 85 लाख रुपये की योजना मंजूर की गई है.
पढ़ें:मार्च से शुरू होगा कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, 50 वर्ष उम्र से अधिक 1 करोड़ 63 लाख 33 हजार 269 लोगों का लक्ष्य
वहीं, जिला प्रतापगढ़ की छोटीसादडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बसेडा के लिए 93 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सूबी हेतु 98 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सेमरडा के लिए 55 लाख रुपये, ग्राम पंचायत गागरोल के लिए 1 करोड़ 18 लाख रुपये, प्रतापगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गादोला के लिए 3 करोड़ 81 लाख रुपये, दलोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत निनोर के लिए 2 करोड 29 लाख रू. तथा उदयपुर की कुराबड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फीला के लिए 12 लाख रुपये, ग्राम पंचायत जगत के लिए 11 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कुराबड़ के लिए 9 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. सांसद जोशी ने चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए जारी की गई वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित केन्द्र सरकार का आभार प्रकट किया है.