भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में शनिवार को बाल मजदूरी के खिलाफ नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के एनजीओ बचपन बचाओ आंदोलन और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. जहां दोनों ने यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित दो उद्योग इकाईयों में कार्यरत लगभग 26 बाल मजदूरों को मुक्त कराया है.
भिवाड़ी में बाल मजदूर मुक्त जानकारी के अनुसार एनजीओ के जयपुर स्थित कार्यालय के कार्यकर्ता ओम प्रकाश गुर्जर और मोहिनी शर्मा ने शक्ति इंडस्ट्रीज और महादेव इंटरप्राइजेज मामले पर जांच करते हुए सत्यापन किया और क्षेत्र की उद्योग इकाई शक्ति में कार्यरत 26 बाल मजदूरों को मुक्त कराया.
उधर संस्था के कार्यकर्ताओं ने उद्योग इकाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिस पर यूआईटी थाना पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है. मुक्त कराए गए बाल मजदूरों में 20 लड़के और 6 लड़कियां बताई जा रही है. जिनमे दो लड़के भिवाड़ी और अन्य उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार के निवासी है.
पढ़ें-जैन समाज ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की REET की तिथि बदलने की मांग, सौंपा ज्ञापन
कार्रवाई में भिवाड़ी पुलिस की ओर से महिला सबइंस्पेक्टर अखिलेश के नेतृत्व में कार्रवाई जारी है. गौरतलब है कि इस प्रकार की कार्रवाई उद्योग नगरी में बड़े ही लंबे अरसे बाद NGO के दखल के बाद हो पाई है, जबकि इस संदर्भ में संबंधित विभाग मानो आंखे मूंदे बैठे है.