राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में शादी समारोह पर कार्रवाई, 100 से अधिक मेहमान मिलने पर वसूला गया 25 हजार रुपए जुर्माना - COVID-19 case in Chittaurgarh

चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एक शादी समारोह में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

Chittorgarh hindi news, Action on wedding ceremony
शादी समारोह में भीड़ पर 25 हजार का जुर्माना

By

Published : Dec 7, 2020, 12:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर सहित जिलेभर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सामाजिक कार्यक्रमों पर मौजूद लोगों की संख्या पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. चित्तौड़गढ़ के एक शादी समारोह में 100 से अधिक मेहमान शामिल हुए थे, जिसके बाद कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.

शादी समारोह में भीड़ पर 25 हजार का जुर्माना

नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

शादी समारोह में कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन (Violation of Guidelines of Covid-19) करने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. साथ ही आयुक्त ने इसको लेकर गार्डन संचालकों को भी पाबंद किया. सदर थाना सीआई दर्शन सिंह भी रहे कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे. रविवार रात जिला प्रशासन को सूचना मिली कि उदयपुर रोड से शेती में एक मैरिज गार्डन में कोरोना नियमों की अवहेलना की जा रही है.

यह भी पढ़ें.बारां में अनोखी शादी, कोविड केयर सेंटर पहुंची बारात...पीपीई किट में लिए सात फेरे

जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता परिषद कर्मचारियों के साथ अचानक मैरिज गार्डन पहुंची, जहां पर शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. जिला प्रशासन के निर्देश पर अचानक हुई इस कार्रवाई को देखकर वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई. शादी समारोह में 100 से अधिक मेहमान शामिल पाए गए. बता दें कि जिला प्रशासन कोरोना को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके तहत एक कार्रवाई पूर्व में भी की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details