चित्तौड़गढ़. शहर के चामटीखेड़ा रोड पर कैलाशनगर में दिनदहाड़े मंगलवार दोपहर लूट की बड़ी वारदात हुई है. यहां अज्ञात बदमाशों ने एक अनाज व्यवसायी से 25 लाख रुपए लूट लिए. वारदात दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है.
चित्तौड़गढ़ शहर के चामटीखेड़ा रोड पर कैलाश नगर निवासी अनाज व्यवसायी बसंती लाल जैन के साथ लूट की वारदात हुई है. व्यवसायी मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बैंक से 25 लाख रुपए निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे. जैन ने रुपए एक बैग में रखे हुए थे. व्यवसायी जैन अपने घर से कुछ ही दूरी पर थे. इसी दौरान बाइक पर 3 लोग आए. जिसेक बाद एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा और दो बदमाश बसंतीलाल के पास आकर उन्हें रुकवाया. बदमाशों ने व्यवसायी से बोला कि रुपए मांगता हूं. रुपए क्यों नहीं दे रहे हो. जैन कुछ समझ पाते इतने में दोनों बदमाशों ने जैन को थप्पड़ मारा और बैग छीन कर बाइक पर बैठ कर भाग गए.