चित्तौड़गढ.कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना क्षेत्र में साढ़े तीन साल पूर्व नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म व अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. वहीं आरोपी पर 2.70 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सितम्बर 2019 में कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बालिका को उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक सुनील कुमावत बहला-फुसला कर अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. आरोपी ने बालिका को ब्लैकमेल कर उसे विभिन्न स्थानों पर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया. इस मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाने पर विभिन्न धाराओं में दर्ज प्रकरण में पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया.