चित्तौड़गढ़.भैंसरोड गढ़ थाना क्षेत्र के मेघनिवास ग्राम पंचायत में गिरड़िया और मेघनिवास मार्ग पर मंगलवार सुबह एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थरों पर चढ़कर असंतुलित हो गई और दीवार तोड़ते हुए खेत में जा घुसी. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची भैंसरोड गढ़ पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एएसआई प्रेमाराम ने बताया कि जगराम पुत्र रतना भील और श्यामलाल पुत्र किशना भील निवासी गिरड़िया ट्रैक्टर ट्रॉली से निर्माण सामग्री खाली करके सिंगोली की तरफ लौट रहे थे. इस दौरान सड़क के किनारे पत्थरों की ढेर पर चढ़ने से असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित दीवार तोड़ते हुए एक खेत में जा घुसी. इस दौरान दोनों युवक उछलकर ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को चिकित्सालय पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया. यहां शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.