चित्तौड़गढ़. रावतभाटा में राजस्थान परमाणु बिजलीघर मार्ग पर गुरुवार को सुबह हुए हादसे में घायल अर्जुन कहार ने उपचार के दौरान कोटा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया. परिजनों एवं कहार समाज ने रावतभाटा के मुख्य बालाराम चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी. कहार समाज ने शव को लेकर प्रदर्शन शुरू किया.
कहार समाज ने की मुआवजे मांगः सूचना पर एसडीएम दीपक सिंह खटाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा, पुलिस उप अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों से बात कर समझाइश का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने मौके पर मुआवजा देने की मांग करते हुए प्रशासन की बात नहीं मानी. जाम लगने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एंबुलेंस को जाने के लिए रास्ता देने की बात कही. जाम में परमाणु बिजलीघर की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की बस को भी रोका गया.
पढ़ेंःAccident in Chittorgarh: सड़क दुर्घटना में मासूम बच्ची की मौत, जाम लगाया, समझौते के बाद उठाया शव