राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: 11.90 GM स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - Smack smuggling in chittorgarh

कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी पुलिस की नाकाबंदी देख कर भागने लगे, इस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Kpasn, Chittaurgarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, कपासन न्यूज
अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार

By

Published : Jul 6, 2020, 3:38 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 पुडिया स्मैक के साथ एक बाइक जब्त किया है. आरोपी पुलिस की नाकाबंदी देख कर भागने लगे, इस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया

जानकारी के अनुसार बिना मास्क पहने, सोशल डिस्टेन्सिंग कि पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की थी. साथ ही थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत मय जाप्ता कस्बे में गश्त लगा रहे थे, इस दौरान बाइक सवार दो युवक पांच बत्ती चौराहे की तरफ से बिना मास्क लगाए आ रहे थे.

जब पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार दोनों युवक तेजी से भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया. दोनों युवक बाइक रोककर सुलभ शौचालय की ओर दौड़ने लगे. इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गौरव सिंह सोलंकी और गोविन्द जाट, निवासी जाशमा भोपालसागर बताया. वहीं भागने का कारण पूछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. इस पर पुलिस ने दोनों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान आरोपी गौरव सिंह के पास से अवैध स्मैक की पॉलीथीन मिली. जिसमें कुल कागज की 32 पुड़िया थी. स्मैक का वजन स्मैक 11.90 ग्राम पाया गया.

पढ़ें:सीकर: जर्जर शहीद स्मारक की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना

पुलिस की पूछताछ में आरोपी गौरव सिंह ने बताया कि, करीब 15 दिन पहले कपासन में स्मैक सप्लायर बाली सरगरा के गिरफ्तार हो गया था. जिसके बाद कपासन के स्मैक पिने वाले गरदुलों को माल नहीं मिल रहा था. इस कारण यहां पर अच्छे पैसे में स्मैक की पुडिया बिकने लगी. ऐसे में आरोपी गोपाल जाट नाम के एक व्यक्ति से स्मैक खरीद कर यहां बेचने के लिए आ रहे थे. पुलिस ने गौरव सिंह सोलकी और गोविन्द जाट को बिना लाईसेंस और अनुज्ञापत्र के अवैध स्मैक बेचने के जुर्म में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. प्रकरण का अनुसंधान भोपालसागर थानाधिकारी संग्राम सिंह के जिम्मे किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details