राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः एक साल से हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहे 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार - Chittorgarh Police News

चित्तौड़गढ़ के कपासन में हत्या और लूट के मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी एक साल से मामले में फरार चल रहे थे.

2 accused arrested in Kapasan,  Kapasan Police News
2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 18, 2020, 9:28 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन में एक साल पहले लूट और खेत मालिक की हत्या के आरोप में पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को उदयपुर जिले के गिंगला थाना क्षैत्र के गांव करांकली की पहाड़ियों से गिरप्तार किया है.

थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि गांव रुपाखेड़ी में खेत पर सोते हुए परिवार के साथ मारपीट कर वृद्धा के पैरों में चांदी की कड़ियां लूटने और विरोध करने पर खेत मालिक किशनलाल तेली की हत्या करने वाले 2 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी पप्पू कालबेलिया और मदन कालबेलिया निवासी आरणी एक साल से फरार थे.

पढ़ें-अजमेर: नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले 3 हैवान गिरफ्तार

हिमांशु सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार को उदयपुर जिले के गिंगला थाना क्षेत्र के करांकली गांव के पास पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों की घेराबंदी की गई. उन्होंने बताया कि उसके बाद आरोपी मदन (25) पिता सोहन उर्फ मोहन कालबेलिया और पप्पू (28) पिता ईश्वरलाल कालबेलिया निवासी आरणी थाना राशमी को गिरफ्तार किया गया.

वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने लूट और हत्या की वारदात कबूली है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details