चित्तौड़गढ़.केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने रविवार तड़के एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए 10 लाख से अधिक की अफीम सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार भी बरामद की गई है. नारकोटिक्स सेल चित्तौड़गढ़ के अधीक्षक डीएम काठेड के निर्देशन में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया,
5 किलो 80 ग्राम की अफीम जब्त : अधीक्षक डीएम काठेड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाडपुरा भीलवाड़ा रोड से कुछ लोग अफीम तस्करी करने वाले हैं. सूचना पुख्ता होने के कारण तत्काल ही एक टीम गठित की गई. टीम ने सवाईपुर के पास एक कार को रुकवाया. चालक ने गाड़ी सहित भागने की कोशिश की, लेकिन टीम पहले से ही तैनात थी. ऐसे में उसे भागने का मौका नहीं मिला और पुलिस ने उसे दबोच लिया. कार की तलाशी लेने पर ड्राइवर के पीछे अफीम से भरी तीन थैलियां मिली, जिसका वजन 5 किलो 80 ग्राम था. पुलिस कार सहित अफीम जब्त कर ली है.