राजस्थान

rajasthan

पिकअप से 9 लाख का डोडा चूरा जब्त, कोटा के 2 आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य नामजद

By

Published : Aug 21, 2023, 7:52 PM IST

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा पुलिस ने एक पिकअप बोलेरो से करीब 3 क्विंटल अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. इस संबंध में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो अन्य को नामजद किया गया है.

2 smugglers arrested with doda sawdust in Chittorgarh
पिकअप से 9 लाख का डोडा चूरा जब्त, कोटा के 2 आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य नामजद

चित्तौड़गढ़. जिले की रावतभाटा थाना पुलिस ने सोमवार तड़के मध्य प्रदेश सीमा पर नाकाबंदी कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की. पुलिस ने एक पिकअप बोलेरो से लगभग 3 क्विंटल अवैध डोडा चूरा जब्त कर कोटा जिले के निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि पिकअप की एस्कॉर्टिंग कर रहे 2 लोग भाग छूटे. जिनको नामजद कर लिया गया. जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब ₹9 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर राज्य की सीमा पर पुलिस नाके लगा अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा सुभाषचंद्र मिश्रा, डीएसपी रावतभाटा प्रभुलाल, थानाधिकारी रावतभाटा रजनीश कुमार, हैड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल रामावतार, समरथ सिंह, पुष्कर, ओम प्रकाश, लाल सिंह व अक्षय कुमार द्वारा मध्य प्रदेश सीमा पर बरखेड़ा तिराहा पुलिस नाके पर नाकाबंदी की गई.

पढ़ें:बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

इस दौरान एक पिकअप गाड़ी आई, जो पुलिस जाप्ता को देखकर नाकाबंदी से पहले ही रुकी व उसका चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग गया. पुलिस ने तुरंत गाड़ी के पास पहुंच उसमें बैठे दो युवकों को डिटेन किया. चालक का पुलिस को देखकर भागने व गाड़ी में बैठे युवकों का घबरा जाने पर गतिविधि संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो पिकअप में प्लास्टिक के 16 कट्टों में 304 किलोग्राम 400 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला.

पढ़ें:Smuggling in Chittorgarh : सीआईडी सीबी का चित्तौड़गढ़ में एक्शन, 1.40 करोड़ रुपए की नशे की खेप जब्त, 3 गिरफ्तार

उक्त अवैध डोडा चूरा व बोलेरो पिकअप को जप्त कर आरोपियों कोटा के कनवास निवासी 28 वर्षीय चौथमल पुत्र कन्हैयालाल भील व 24 वर्षीय तूफान पुत्र घासीलाल भील को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पिकअप चालक का नाम अमरकुआ कोटा निवासी मुकेश गुर्जर व उक्त पिकअप के आगे एस्कॉर्टिंग कर रहे एक अन्य व्यक्ति का नाम अमरकुआ कोटा निवासी सांवता उर्फ शिव गुर्जर बताया. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रावतभाटा थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details