राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवा गुर्जर हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, कल 8 आरोपी किए जाएंगे कोर्ट में पेश - देवा गुर्जर हत्याकांड

देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में एसआईटी ने गुरुवार को 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया (2 more accused in Deva Gurjar murder case arrested) है. इसके साथ ही अब तक पकड़े गए आरोपियों की संख्या 24 तक पहुंच गई है. अब तक मामले में 16 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं और 6 आरोपी रिमांड पर चल रहे हैं. रिमांड पर चल रहे 6 आरोपियों समेत गुरुवार को गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

2 more accused in Deva Gurjar murder case
देवा गुर्जर हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, कल 8 आरोपी किए जाएंगे कोर्ट में पेश

By

Published : Apr 21, 2022, 9:47 PM IST

चित्तौड़गढ़.रावतभाटा के बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में एसआईटी ने गुरुवार को 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया (2 more accused in Deva Gurjar murder case arrested) है. इसके साथ ही अब तक पकड़े गए आरोपियों की संख्या 24 तक पहुंच गई है.

एसआईटी अनुसंधान अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व कोटा पारस जैन एवं पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव ने बताया कि देवा गुर्जर हत्याकांड में फरार चल रहे थमलाव निवासी बंशीलाल उर्फ बंशी बंजारा, चरण सिंह उर्फ चैन सिंह को गिरफ्तार किया गया. अब तक मामले में 16 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं और 6 आरोपी रिमांड पर चल रहे हैं. रिमांड पर चल रहे 6 आरोपियों समेत गुरुवार को गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पढ़ें:Deva Gurjar Murder Case : देवा गुर्जर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग, गुर्जर समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बता दें कि 4 अप्रैल की शाम को कोटा बेरियल पर एक सैलून की दुकान पर बैठे गैंगस्टर देवा गुर्जर को 2 दर्जन से अधिक लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था. देवा ने इलाज के दौरान कोटा में दम तोड़ दिया. 5 अप्रैल को कोटा मोर्चरी के बाहर देवा के समर्थन में खूब बवाल कटा और मृतक के पैतृक गांव बोराबास में रोडवेज बस को आग लगा दी गई. उसके बाद पुलिस महानिदेशक एसओजी एवं एटीएस अशोक राठौड़ ने एसआईटी का गठन किया.

पढ़ें:Deva Gurjar Murder Case : आरोपी भेरूलाल गुर्जर पर 5000 रुपए का इनाम, संपत्ति कुर्की की कार्रवाई प्रक्रिया में

एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेचट और कनवास क्षेत्र में घेराबंदी का 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिन्हें 13 अप्रैल तक रिमांड पर लिया गया. इसके बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर सहित 7 आरोपी को और गिरफ्तार किया था. मुख्य अभियुक्त बाबू गुर्जर के बड़े भाई भैरूलाल गुर्जर पर एसआईटी ने 5000 रुपए का इनाम घोषित किया है. इसकी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा. साथ ही भैरूलाल गुर्जर की संपत्ति भी अटैच करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details