राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: डोडा चूरा तस्करी मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ में तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में जावदा थाना पुलिस ने साढ़े चार क्विंटल डोडा चूरा तस्करी में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक जावदा पुलिस 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

doda chura smuggling,  chittorgarh news
चित्तौड़गढ़: डोडा चूरा तस्करी मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2021, 8:10 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की जावदा थाना पुलिस ने साढ़े चार क्विंटल डोडा चूरा तस्करी में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक जावदा पुलिस 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस ने डोडा चूरा तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी बाबूलाल से पूछताछ की. पूछताछ में उसने कैलाशचंद्र और बंशीलाल के नाम बताए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:जयपुर: मजदूरों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, अब सूदखोर कर रहे परेशान

बुधवार को तीन आरोपियों को रावतभाटा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गौरतलब है कि गत वर्ष 6 अगस्त को खुमानगंज क्षेत्र में पुलिस ने साढ़े 4 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा परिवहन करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए चार वाहन भी जब्त किए थे.

बाड़मेर में दिनदहाड़े ATS टीम पर हमला कर बदमाश को छुड़ा ले गए साथी

राजस्थान के बाड़मेर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक तस्कर को छुड़ाने के लिए कई लोगों ने एटीएस की टीम पर हमला कर दिया. आनन-फानन में एटीएस की ओर से इसकी जानकारी बाड़मेर पुलिस को दी गई, जहां पर बाड़मेर पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details