राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बकरा चोरी कर भाग रहे दो बदमाश बाइक समेत पानी से भरे गड्ढे में गिरे, दो फरार - बदमाशों की बाइक अनियंत्रित

चित्तौड़गढ़ के गंगरार इलाके में बदमाशों ने एक बस्ती से बकरे चुरा लिए. बकरे चोरी कर भाग रहे बदमाशों की बाइक बीच रास्ते अनियंत्रित हो गई और वे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए. इससे दो बदमाशों को चोट आई है. दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

2 miscreants fell in pit while running away stealing goats in Chittorgarh
बकरा चोरी कर भाग रहे दो बदमाश बाइक समेत पानी से भरे गड्ढे में गिरे, दो फरार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 2:24 PM IST

चित्तौड़गढ़.गंगरार इलाके में बकरे चोरी कर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाश पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे. जबकि उनके दो साथी बाइक छोड़कर खेतों के रास्ते भाग निकले. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बदमाशों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है.

पुलिस और ग्रामीणों से पता चला है कि विश्राम कुटीर के पास औड जाति के कुछ परिवार रहते हैं. दो बाइक पर सवार चार बदमाश आज तड़के बस्ती में पहुंचे और वहां से पांच बकरे चुरा ले गए. इस बीच किसी ने बस्ती में सूचना दे दी. इस पर बस्ती के लोगों ने बाइक लेकर बदमाशों का पीछा किया. लालास रोड पर दो बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. ग्रामीणों ने बदमाशों पीछे से लाठी से वार किया. इससे बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. बदमाश बाइक छोड़कर खेतों में भाग निकले.

पढ़ें:अलवरः लोगों ने बाइक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, तीन बाइक बरामद

वहीं एक अन्य बाइक पर सवार दो बदमाश बकरों समेत सेमलिया होते हुए खूंटिया मार्ग की ओर निकल गए. बाइक सवार कुछ ग्रामीण उनका भी पीछा कर रहे थे. इस हड़बड़ी में एक विकट मोड पर बदमाश नियंत्रण को बैठे और बाइक तथा बकरों समेत पानी से भरे पथरीले गड्ढे में जा गिरे. पत्थरों की चोट से दोनों ही गंभीर घायल हो गए. ग्रामीण अपने बकरे लेकर निकल गए.

पढ़ें:अलवरः मंदिर में चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रमीणों ने जमकर पीटा, हालत गंभीर

सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों ही बाइक जब्त कर ली. दोनों बदमाशों को अस्पताल पहुंचाया गया. पूछताछ में दोनों की पहचान गंगरार थाना अंतर्गत पिपलिया गांव निवासी 36 वर्षीय श्यामलाल पुत्र हिम्मत कंजर और 35 वर्षीय सुरेश पुत्र पर्वत सिंह कंजर के रूप में हुई है. थाना प्रभारी रूप सिंह जाटव के अनुसार दोनों ही घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दिया. इस मामले में रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details