चित्तौड़गढ़.कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने राज्य की सीमा पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार सवार दो युवकों को पकड़ा है. दोनों ही नाकाबंदी को तोड़ने की कोशिश में थे. जिसे पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास एक पिस्टल, 2 मैग्जीन व 27 जिंदा कारतूस मिले. पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने 18 अगस्त को महाराष्ट्र में पूना-कोल्हापुर हाइवे पर अपने साथी के साथ शराब व्यवसाय के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. आरोपियों में एक हार्डकोर अपराधी बताया गया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर शीतल के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान नीमच की तरफ से एक कार आती नजर आई. सब इंस्पेक्टर शीतल व पुलिस जाब्ता द्वारा कार को रोकने का ईशारा किया, तो चालक ने कार भगा ले जाने का प्रयास किया. पुलिस ने किसी तरह उन्हें रोका. कार चालक व उसका साथी को गिरफ्तार कर लिया गया.चालक ने अपना नाम उत्तरप्रदेश निवासी 29 वर्षीय बबलू उर्फ जुल्फान पुत्र युनुस खान व साथी ने अंकित रावत उर्फ शान्तनु पुत्र नन्हे प्रसाद पासी बताया.
पढ़ें:पिकअप से 9 लाख का डोडा चूरा जब्त, कोटा के 2 आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य नामजद