राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: करंट लगने से दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा - करंट से झुलसा युवक

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में करंट लगने से दो व्यक्तियों को झुलसने से मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

चित्तौड़गढ़ समाचार, Chittorgarh news
करंट लगने से दौ की मौत, एक झुलसा

By

Published : Jun 14, 2020, 5:11 PM IST

चितौड़गढ़.जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुरा में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, सुबह के समय एक निर्माणाधीन मकान का काम चल रहा था, तभी करंट लगने से 2 जनों की झुलसने से मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल, गंभीर घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

करंट लगने से दौ की मौत, एक झुलसा

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह मोहम्मदपुरा इलाके में आरसीसी ढालते समय करंट लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में तीनों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 2 जनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, झुलसे व्यक्ति का उपचार चल रहा है. साथ ही दोनों मृत व्यक्तियों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: विकास अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, कस्बे में लगा कर्फ्यू

जानकारी के अनुसार चेतन पुत्र शंभूलाल जटिया उम्र 30 साल निवासी मोहम्मदपुरा थाना निम्बाहेड़ा सदर के मकान में आरसीसी ढालने का कार्य चल रहा था. इस बीच रविवार की सुबह मकान की छत पर आरसीसी ढाली जा रही थी, श्रमिक सरिया बिछा रहे थे. उसी दौरान वे ऊपर से गुजरती हुई 11 हजार किलोवाट की बिजली के तार के चपेट में आ गए. इस दौरान मकान मालिक चेतन समेत यहां काम कर रहा लाला भील उम्र 28 साल निवासी नयापुरा निम्बाहेड़ा सदर और एक अन्य श्रमिक को करंट लगा, इनमें से दो लोग बुरी तरह झुलस गए और अचेत होकर नीचे गिर गया. वहीं, तीसरे का पैर झुलस गया.

वहीं, चिखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर कई ग्रामीण पहुंचे और तुरंत विद्युत विभाग को फोन कर आपूर्ति को बंद करवाया. इसके बावजूद कोई वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया था. इस पर पड़ोसी शंभूलाल छत पर गया और अचेत हुए दोनों लोगों को नीचे लाया. इस दौरान दोनों के शरीर से धुआं उठ रहा था. इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से तीनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: पुलिसकर्मियों ने मास्क पहन कर दी ASI पदोन्नति के लिए परीक्षा

इस हादसे से जुड़ी एक अहम जानकारी भी सामने आई है कि घायलों को अस्पताल ले जाने में काफी देरी की गई. अगर उन्हें समय पर इलाज मिल जाता तो वे बच सकते थे. इसके अलावा तीनों झुलसे व्यक्तियों को एक सिंगल सीट वाली एम्बुलेंस में डाल कर भेजा गया. जबकि इसके लिए बड़ी एम्बुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details