चित्तौड़गढ़. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली, जब मंडफिया सांवरिया जी के पार्किंग स्थल पर अफीम की खरीद-फरोख्त करते दो युवकों को दबोच लिया. एक युवक अफीम बेचने आया था जबकि दूसरा खरीदने वाला था. दोनों को सीबीएन ने घेर कर उन्हें पकड़ लिया.
उनके कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम अफीम जब्त की गई. पकड़ी गई अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निवारक दल के अधीक्षक टीएम कांठेड़ के अनुसार गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई. सूचना मिली थी कि मंडफिया में कुछ लोग अफीम की खरीद-फरोख्त करने वाले हैं. तत्काल ही एक टीम गठित कर मौके पर भेजी गई, जहां पार्किंग एरिया में दो युवक खड़े मिले. जैसे ही टीम को देखा, दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें टीम ने घेर कर दबोच लिया.