चित्तौड़गढ़.खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों की सूची जारी कर दी गई है. इसके तहत इसी महीने से योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को रियायती दर पर गेहूं मिलना शुरू हो (Updated list of food security scheme released) जाएगा. चूंकि केंद्र सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल बीपीएल, एपीएल और अंत्योदय परिवारों को निशुल्क गेहूं वितरित किए जाने की घोषणा की गई है. ऐसे में योजना के दायरे में आने वाले तमाम परिवारों को अब इस महीने से फ्री में गेहूं मुहैया कराया जाएगा. हालांकि, पहले इसके लिए एक व दो रुपए का भुगतान करना होता था, लेकिन अब ये राशि भी नहीं ली जाएगी. वहीं, जिले में निशुल्क गेहूं वितरण से करीब ढाई लाख परिवार सीधे लाभान्वित होंगे.
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि इस योजना से जिले के 2.46 लाख परिवार सीधे लाभान्वित होंगे. जिसमें 8 लाख 82 हजार यूनिट है. उन्होंने बताया कि गेहूं (Chittorgarh benefited from food security scheme) वितरण से प्रतिमाह 94 लाख रुपए इकट्ठा होते थे. इस योजना के बाद अब लाभार्थियों को यह राशि नहीं देनी पड़ेगी. इसका वहन केंद्र सरकार करेगी. साथ ही लाभार्थियों को इसका लाभ इसी माह से मिलने लगेगा. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से लंबे समय से योजना को अपडेट किया जा रहा था और कई नए परिवारों को भी इसमें जोड़ा गया है. यह प्रोसेस अभी भी चल रहा है, लेकिन दायरे में आने वाले परिवारों की अपडेट सूची जारी कर दी गई. हालांकि योजना में नए परिवारों के जोड़ने का क्रम अभी भी जारी है. सूची में शामिल परिवारों को इसी महीने से निशुल्क गेहूं वितरण का लाभ मिलेगा.