चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम हुई एक दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चे घायल हो गए. चारों को जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन बीच रास्ते बाइक चालक दोनों युवकों की सांसे उखड़ गई. फिलहाल दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए गए.
जैसे ही परिजनों और स्थानीयों को पता चला बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए. पुलिस के अनुसार दुर्घटना गिलुंड घटियावली के बीच हुई. दो मोटरसाइकिलों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. आसपास के लोगों ने तत्काल ही दुर्घटना में घायल बच्चों सहित चारों लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की शिनाख्त केलझर महादेव निवासी 18 वर्षीय कमलेश पुत्र सागरमल गुर्जर और घटियावली खेड़ा गांव के 22 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र चंपालाल गाड़िया लोहार के रूप में की गई.