कपासन (चित्तौड़गढ़).पुलिस ने कपासन इलाके में नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त एक महिला सहित कुल दो जनों को गिरफ्तार किया है. जिले में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चल रहा है.
इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और कपासन डिप्टी दलपत सिंह भाटी के निर्देशन में थानाधिकारी कपासन हिमांशु सिंह, हेड कांस्टेबल तेजमल, कांस्टेबल जितेन्द्र, लक्ष्मण, महिला कांस्टेबल चिंकी और चालक मुकेश गुरुवार को कस्बे में गश्त कर रहे थे. तभी संदिग्ध गतिविधियों के चलते तालाब की पाल पर एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की.
पूछताछ और तलाशी लेने पर राजू नाम के व्यक्ति के पास से 5.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई. आरोपी नाइयों का मोहल्ला का रहने वाला है. पुलिस से पूछताछ में राजू ने स्मैक कपासन की धानमंडी के पास रहने वाली महिला बाली से खरीदने की बात कही.