चित्तौड़गढ़.गोवंश तस्करी की आशंका में जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक पिकअप को रुकवाकर इसमें सवार दो लोगों से मारपीट कर दी थी. इसमें मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में रहने वाले बाबूलाल पुत्र धन्ना भील की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार शाम चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. बाद में परिजन शव लेकर झाबुआ के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें:जोधपुर: संत की हत्या को लेकर नामजद मामला दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी. बेगूं अस्पताल में शव को रखने की कोई व्यवस्था नहीं थी. इसलिए शव को वहां से चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया. यहां शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया. परिजनों को भी चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय ही आने को कहा गया. झाबुआ से चित्तौड़गढ़ की दूरी अधिक होने के कारण परिजन सोमवार शाम को जिला चिकित्सालय पहुंचे.