चित्तौड़गढ़. जिले में मध्यप्रदेश की सीमा पर सीआईडी (क्राइम ब्रांच) जयपुर और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. संयुक्त रूप से दबिश देकर 180 किलो गांजा पकड़ा है. कार्रवाई में ट्रेलर से 1 क्विंटल 80 किलों अवैध गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंःधौलपुर : दिनदहाड़े मैकेनिक पर हथियारों लैस बदमाशों ने किया हमला...एक आरोपी को दबोचा, तमंचा बरामद
पकड़ा गया गांजा आन्ध्रप्रदेश से लाया जा रहा था. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) जयपुर रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की टीम ने डीएसटी चित्तौड़गढ़ के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने इलाके में यह कार्रवाई की है. इस मामले में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर ट्रेलर चालक लालसिंह और उसके साथी रतनसिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कार की निगरानी कर रहे सतीश उर्फ मामा और नीरज जोशी को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि यह अवैध गांजा करीब 1600 किलोमीटर दूरी से आन्ध्रप्रदेश से चित्तौड़गढ़ और आस-पास के क्षेत्र में ले जाया जा रहा था. पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध उप अधीक्षक सीआईडी (क्राइम ब्रांच) पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन में पुलिस मुख्यालय की टीम में पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसमें सीआईडी (क्राईम ब्रांच) पुलिस मुख्यालय की टीम ने आंध्रप्रदेश से राजस्थान में अवैध गांजे की तस्करी के संबंध में राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही गोपनीय और तकनीकी रुप से सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं.
पढ़ेंःअलवरः बानसूर में 6 साल के बच्चे पर श्वान ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल
इसी क्रम में डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड़, जिला स्पेशल टीम चित्तौड़गढ़ के प्रभारी विक्रमसिंह के सहयोग से सूचना का संकलन किया. संयुक्त टीम ने एक ट्रेलर को रोक कर तलाशी ली. गांजा ट्रेलर के केबिन के ऊपर की तरफ बनी हुई रैक पर प्लास्टिक की तिरपाल में छिपा कर लाया गया था. चित्तौड़गढ़ पुलिस आरोपियों से आंध्रप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के संपर्क में पूछताछ कर रही है.