राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय फेज मे 18 सड़के स्वीकृत, 130 करोड़ राशि मंजूर - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को सांसद सीपी जोशी की अनुशंसा में केंद्र सरकार ने करीब डेढ़ दर्जन सड़क मार्गों के सुदृढ़ीकरण प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जहां करीब 130 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की है. नव स्वीकृत सड़क निर्माण के इन कार्यों की शनिवार को आधारशिला रखी जाएगी.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़के स्वीकृत, roads approved in Pradhan Mantri Sadak Yojana
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़के स्वीकृत

By

Published : Jan 29, 2021, 11:01 PM IST

चित्तौड़गढ़.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में जिले को बड़ी सौगात मिली है. सांसद सीपी जोशी की अनुशंसा से केंद्र सरकार ने करीब डेढ़ दर्जन सड़क मार्गों के सुदृढ़ीकरण प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए करीब 130 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की है. नव स्वीकृत सड़क निर्माण के इन कार्यों की शनिवार को आधारशिला रखी जाएगी.

सांसद प्रतिनिधि रघु शर्मा ने बताया कि 11 करोड़ 53 लाख 70000 रुपए की लागत से 19 किलोमीटर 500 मीटर चित्तौड़गढ़-घोसुण्डा-सुरपुर सड़क मार्ग का शनिवार को सांसद जोशी शिलान्यास करेंगे. इसके साथ 1153.70 लाख की 19.50 किलोमीटर लंबी धनेत-घोसुंडा से सुरपुर सड़क अपग्रेडेशन सांसद के साथ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, प्रधान देवेन्द्र कंवर, जिला परिषद सदस्य बद्री लाल जाट, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, रणजीत सिंह भाटी, मंडल महामंत्री लाल चंद गुर्जर, कैलाश जाट की उपस्थिति में प्रातः 11 बजे होगा.

पढ़ें-झुंझुनू में एटीएम लूटने के दौरान कटर की चिंगारी से लगी आग, साढ़े 4 लाख से ज्यादा रुपए जलकर राख

शर्मा के अनुसार आकोला-भोपालसागर-गिलुण्ड 9.14 कि.मी. राषि 755.56 लाख, आकोला-उमण्ड हथियाना 6.03 कि.मी. राषि 355.48 लाख, सोनियाणा हमीरगढ़ रोड़ 7.00 किमी राषि 207.72 लाख, साड़ास से लालसिंह जी का खेड़ा 5 किमी राषि 396.23 लाख, सुरपुर से हथियाना 7 किमी राषि 406.19, कपासन पाण्डोली सुरपुर जयपुरा रोड़ 13.03 किमी राषि 569.17 लाख, टी03- निम्बाहेड़ा लांगच भीमगढ़ रोड़ 5.50 किमी राषि 153.37, मरमी जालमपुरा भालोटा की खेड़ी 7 किमी 450.81 लाख, बेडच नदी पर पुलिया निर्माण 0.15 किमी राषि 1365.84 लाख प्रमुख सड़क मार्ग शामिल है, जिनका तीसरे फेज में सुदृढ़ीकरण होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details