चित्तौड़गढ़.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में जिले को बड़ी सौगात मिली है. सांसद सीपी जोशी की अनुशंसा से केंद्र सरकार ने करीब डेढ़ दर्जन सड़क मार्गों के सुदृढ़ीकरण प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए करीब 130 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की है. नव स्वीकृत सड़क निर्माण के इन कार्यों की शनिवार को आधारशिला रखी जाएगी.
सांसद प्रतिनिधि रघु शर्मा ने बताया कि 11 करोड़ 53 लाख 70000 रुपए की लागत से 19 किलोमीटर 500 मीटर चित्तौड़गढ़-घोसुण्डा-सुरपुर सड़क मार्ग का शनिवार को सांसद जोशी शिलान्यास करेंगे. इसके साथ 1153.70 लाख की 19.50 किलोमीटर लंबी धनेत-घोसुंडा से सुरपुर सड़क अपग्रेडेशन सांसद के साथ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, प्रधान देवेन्द्र कंवर, जिला परिषद सदस्य बद्री लाल जाट, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, रणजीत सिंह भाटी, मंडल महामंत्री लाल चंद गुर्जर, कैलाश जाट की उपस्थिति में प्रातः 11 बजे होगा.