चित्तौड़गढ़.खाद्य विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत आज चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तलाशी में लंबी दूरी की दो ट्रैवल्स बस से करीब 16 क्विंटल मावा और मिल्क केक जब्त (16 quintals mawa and milk cake seized) किया है. इनके सैंपल लैब भेजे जा रहे हैं. सैंपल रिपोर्ट के आधार पर विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि गुप्त सूचना पर वे फूड इंस्पेक्टर फूल चंद शर्मा और टीम के साथ कलेक्ट्रेट चौराहा पहुंचे. सूचना के मुताबिक जोधपुर से प्रतापगढ़ तथा अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही दो ट्रैवल्स बस की तलाशी ली गई जिनमें प्लास्टिक के कट्टे और कार्टन में मावा और मिल्क केक भरा हुआ था. इनमें से 500 किलो प्रतापगढ़ की एक फर्म के लिए सप्लाई किया जा रहा था जबकि भीलवाड़ा जाने वाली बस से 900 किलो मावा और मिल्क केक जब्त किया गया.