कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले की कपासन थाना पुलिस सोमवार को भांग पर कार्रवाई की. दरअसल, कपासन इलाके के रोलियां गांव में एक किसान की ओर से अवैध रूप से खेत में भांग के पौधे उगाए गए थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने 150 भांग के पौधो को जब्त किया. इसके साथ ही खेत मालिक पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
थाना पुलिस का कहना है कि रोलिया गांव में पंचायत भवन के निकट एक खेत में अवैध रूप से भाग के पौधों की बुवाई की गई थी, जिसकी मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए थाने के सहायक उप निरीक्षक नंदलाल सैनी मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जहां रोलिया गांव से जानवो का खेड़ा जाने वाले मार्ग पर एक खेत में अवैध भांग के पौधे लगे दिखाई दिए.