चित्तौड़गढ़. बड़ी सादड़ी के पास मां साहब का खेड़ा गांव के रहने वाले 15 वर्षीय दीपक मीणा की 4 दिन पहले कर्नाटक में करंट से मौत हो (15 year old boy death due to electric current) गई. परिवार ने हत्या का अंदेशा जताते हुए मंगलवार को ग्रामीणों के साथ रास्ते पर जाम लगा दिया. पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोला और मृतक का अंतिम संस्कार किया.
पुलिस और परिजनों के अनुसार 4 महीने पहले सेमलिया गांव के रहने वाले कैलाश डांगी व उसकी मां गंगा देवी बेटे दीपक को पानीपुरी के काम के लिए मजदूरी पर कर्नाटक ले गए थे. 4 दिन पहले दीपक की करंट लगने से मौत की सूचना मिली. कैलाश डांगी ने वहां पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव पैतृक गांव लाया गया. परिजनों को दीपक के शरीर पर चोट के निशाने दिखाई दिए. यह देख कर परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को बड़ी सादड़ी के मुर्दाघर में रखवा कर थाने में मामला दर्ज करवाया.