कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन में आयोजित 13वीं जिलास्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सेमीफाइनल और फाइनल मैच के साथ शनिवार को हुआ.
प्रतियोगिता में जिले की 20 टीमों ने भाग लिया. 4 दिवसीय इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल, चित्तौड़गढ़ दुर्ग और पुलिस लाइन के बीच खेला गया, जबकि दूसरा सोनियाना A और सोनियाना B के मध्य खेला गया.
दोनों ही सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहे. इसके बाद फाइनल मैच चित्तौड़ दुर्ग और सोनियाना B के मध्य खेला गया. इस कड़े मुकाबले में चित्तौड़ दुर्ग ने सोनियाना B को तीन गोल कर जीत हासिल की.