राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : 13वीं जिलास्तरीय फुटबॉल कॉम्पिटिशन समाप्त, चित्तौड़गढ़ दुर्ग रही विजेता - राजस्थान ताजा खबर

चित्तौड़गढ़ में आयोजित 13वीं जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को समाप्त हुई. इस प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ दुर्ग और सोनियाना B के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें चित्तौड़गढ़ दुर्ग ने जीत दर्ज की.

जिलास्तरीय फुटबॉल कॉम्पिटिशन, चित्तौड़गढ़ ताजा हिंदी खबर, chittaurgarh news, chittaurgarh football competition
13वीं जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Feb 8, 2020, 2:08 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन में आयोजित 13वीं जिलास्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सेमीफाइनल और फाइनल मैच के साथ शनिवार को हुआ.

13वीं जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में जिले की 20 टीमों ने भाग लिया. 4 दिवसीय इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल, चित्तौड़गढ़ दुर्ग और पुलिस लाइन के बीच खेला गया, जबकि दूसरा सोनियाना A और सोनियाना B के मध्य खेला गया.

दोनों ही सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहे. इसके बाद फाइनल मैच चित्तौड़ दुर्ग और सोनियाना B के मध्य खेला गया. इस कड़े मुकाबले में चित्तौड़ दुर्ग ने सोनियाना B को तीन गोल कर जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें- स्पेशल: लोगों को 'सुलभ' नहीं शौचालय...एक परिवार ने जमाया डेरा

इस मैच के बाद एक समारोह आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच कालुराम जाट अध्यक्षता उप सरपंच गोपाल सोनरडा रहे. वहीं, विशिष्ठ अतिथि लेहरु लाल जाट ,पप्पू लाल जाट, जोरावर सिंह चौहान, नारायण लाल जाट, कमलेश जाट, सुरेश जाट, गोपाल लोहार रहे.

प्रतियोगिता में विजेता चित्तौड़ दुर्ग को 51 सौ रुपए और ट्रॉफी दी गई. वहीं दूसरे नंबर पर रही टीम सोनियाणा B को 3100 सौ रुपए और ट्रॉफी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details